Move to Jagran APP

Hong Kong: खाली अपार्टमेंट में कांच की बोतलों में मिली 2 बच्चों की लाश, सफाई कर्मचारी के उड़े होश

हांगकांग के एक खाली अपार्टमेंट में एक सफाईकर्मी को कांच की बोतलों में 2 मृत बच्चे मिले। पुलिस ने इस मामले में 2 को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बोतलें 30 सेंटीमीटर (1 फुट) लंबी थीं और शवों पर चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं थे। बच्चों की उम्र और क्या वे जन्म के समय मृत थे इसका पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 09 Mar 2024 12:03 PM (IST)
Hero Image
हांगकांग के एक खाली अपार्टमेंट में कांच की बोतलों में मिले 2 मृत बच्चे (Image: Jagran)
एपी, हांगकांग। हांगकांग से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को एक खाली अपार्टमेंट के लिविंग रूम में कांच की बोतलों में दो मृत बच्चे पाए गए। पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों पर सफाई कर्मचारी की नजर पड़ी और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस गंभीर मामले में माता-पिता को हिरासत में लिया गया।

न्यू टेरिटरीज नॉर्थ डिवीजन के मुख्य निरीक्षक औ येंग टाक ने संवाददाताओं को बताया कि बोतलें 30 सेंटीमीटर (1 फुट) लंबी थीं और शवों पर चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं थे। उन्होंने कहा कि बच्चों की उम्र और क्या वे जन्म के समय मृत थे, इसका पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

माता-पिता गिरफ्तार

शवों के अवैध निपटान के संदेह में एक 24 वर्षीय पुरुष और 22 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया। औ युंग ने कहा कि दोनों अपार्टमेंट में रहते थे और माना जाता है कि दोनों कपल है।

कैसे चला पता?

दरअसल, दोनों के बाहर चले जाने के बाद मकान मालिक ने शुक्रवारक को सफाईकर्मी को कपल के अपार्टमेंट भेजा था। हांगकांग के प्रसारक आरटीएचके ने बताया कि बच्चों के शवों को तरल पदार्थ में भिगोया गया था और बोतलों में रखा गया था।

यह भी पढ़ें: Nijjar Case Update: दो गाड़ियां और छह हमलावर... सामने आया हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ईशानिंदा के आरोप में 22 साल के छात्र को मौत की सजा, अन्य को आजीवन कारावास; पैगंबर मोहम्मद को लेकर बनाया था आपत्तिजनक वीडियो