जेद्दा वार्ता पर टिकी सूडान के लोगों की उम्मीदें, दारफर शहर में मारे जा चुके है 100 लोग
15 अप्रैल से छिड़ी सेना और अर्धसेना के बीच लड़ाई में कम से कम 481 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 2560 लोग घायल हुए हैं। सूडान के अशांत क्षेत्र दारफुर शहर में ही झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे गए।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 08 May 2023 08:27 PM (IST)
खारतूम, रायटर। सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लड़ाई में अब तक करीब पांच सौ लोगों की जान जा चुकी है। सूडान के लोगों की उम्मीद सऊदी अरब के जेद्दा पर टिकी है। वहां पर शनिवार से दोनों विरोधी गुटों के बीच स्थायी संघर्ष विराम को लेकर वार्ता चल रही है। लेकिन उसमें अब तक कुछ प्रगति नहीं दिख रही है।
लड़ाई में कम से कम 481 लोग मारे जा चुके हैं
लड़ाकों ने कहा है कि उनकी वार्ता संघर्ष को खत्म करने के लिए नहीं बल्कि सहायता पहुंचाने को लेकर सुरक्षित रास्ता देने जैसे मुद्दों तक सीमित है। इस पर खारतूम निवासी सरकारी कर्मचारी 35 वर्षीय तमादेर इब्राहिम कहते हैं कि अगर जेद्दा समझौता विफल होता है तो इसका मतलब हम लोग न तो अपने घरों को लौट पाएंगे और न ही सामान्य जीवन जी सकेंगे।
बीते 15 अप्रैल से छिड़ी सेना और अर्धसेना के बीच लड़ाई में कम से कम 481 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 2,560 लोग घायल हुए हैं। एपी के अनुसार, सूडान के अशांत क्षेत्र दारफुर शहर में ही झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे गए।
छिड़ी लड़ाई जेनेना तक पहुंच गई
सूडान के डाक्टरों के एक सिंडिकेट ने बताया कि जेनेना के दारपुर शहर में अस्पताल घायलों से पटे पड़े हैं। रविवार रात को फेसबुक पेज पर किए गए डाक्टरों के पोस्ट में बताया गया है कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच सत्ता के लिए राजधानी खारतूम में छिड़ी लड़ाई कुछ दिन बाद जेनेना तक पहुंच गई।