ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगाने के आरोप में सैकड़ों गिरफ्तार, पकड़े गए लोगों में कई नाबालिग भी
स्विनबर्न यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक बिहेवियरल साइंस के निदेशक जेम्स ओग्लॉफ के मुताबिक पचास फीसदी जगहों पर आग जानबूझकर लगाई गई थी।
By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Wed, 08 Jan 2020 12:13 AM (IST)
कैनबरा, आइएएनएस। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में जानबूझकर आग लगाने के आरोप में अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आग से बुरी तरह प्रभावित न्यू साउथ वेल्स (NSW), क्वींसलैंड, विक्टोरिया, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया प्रांतों से पकड़े गए इन लोगों में कई नाबालिग भी हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, अकेले न्यू साउथ वेल्स में ही नवंबर से अब तक 183 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 24 पर जानबूझकर जंगलों में आग लगाने का आरोप है। विक्टोरिया में 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्वींसलैंड में पकड़े गए 101 लोगों में 70 फीसद नाबालिग हैं।पचास फीसदी जगहों पर जानबूझकर लगाई गई थी आग
स्विनबर्न यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक बिहेवियरल साइंस के निदेशक जेम्स ओग्लॉफ के मुताबिक पचास फीसदी जगहों पर आग जानबूझकर लगाई गई थी। जिन लोगों ने ऐसा किया था वह आग देखने में रुचि रखते हैं। मेलबर्न यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर जेनेट स्टेनली ने कहा, आग लगाने वाले किसी वर्ग विशेष से नहीं आते। लेकिन देखने से ऐसा लगता है उनकी परवरिश अच्छे माहौल में नहीं हुई और बचपन में उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ा है।
चिली तक पहुंचा आग का धुआं
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग का धुआं दक्षिणी अमेरिकी देश चिली तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञानी एडिटा अमाडोर ने सोमवार को कहा, धुएं को सेंट्रल चिली में आसानी से देखा जा सकता है। आसमान पर धुंध ही धुंध दिख रही है जबकि सामान्य दिनों में यहां आसमान साफ रहता है। आने वाले दिनों में इसके अर्जेटीना की तरफ बढ़ने की संभावना है।ब्लेक से उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश
चक्रवात ब्लेक के चलते मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी तट पर भारी बारिश हुई। तटीय शहर ब्रूम में 102 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से नुकसान पहुंचा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात के चलते 24 घंटे में 14 हजार की आबादी वाले इस शहर में छह इंच बारिश हुई।