Iceland Volcano: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, जमीन में 3.5 किमी तक आई दरार; तेजी से फैल रहा लावा
Iceland Volcano आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इमरजेंसी की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यह विस्फोट सोमवार की रात लगभग 9 बजे आए भूकंप के झटके के बाद करीब 1017 बजे हुआ। ज्वालामुखी में दरार की लंबाई लगभग 3.5 किमी है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 19 Dec 2023 09:22 AM (IST)
आईएएनएस, रेक्जेन्स (आइसलैंड)। आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इमरजेंसी की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।
ज्वालामुखी विस्फोट
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आइसलैंड के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि पिछले कई हफ्तों तक आइसलैंड में भूकंप की गतिविधियां दर्ज की गई थी, जिसके बाद ज्वालामुखी विस्फोट की यह घटना घटित हुई।
सोमवार रात 10:17 बजे हुआ विस्फोट
यह विस्फोट ग्रिंडाविक से लगभग 4 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, यह विस्फोट सोमवार की रात लगभग 9 बजे आए भूकंप के झटके के बाद करीब 10:17 बजे हुआ।100 से 200 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से बह रहा लावा
मौसम विभाग के कार्यालय ने बताया कि ज्वालामुखी में दरार की लंबाई लगभग 3.5 किमी है, जिसमें लावा लगभग 100 से 200 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से बह रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट हुए पिछले विस्फोटों की तुलना में कई गुना अधिक है।ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इमरजेंसी घोषित
फिलहाल विस्फोट के सटीक स्थान और आकार की पुष्टि करने के लिए एक हेलीकॉप्टर को इलाके में भेजा गया है। आइसलैंड के राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त ने बताया कि ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- Earthquake in China: भूकंप के तेज झटके से दहली चीन की धरती, गांसु प्रांत में 111 लोगों की मौत; रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई तीव्रता