Move to Jagran APP

Kenya: केन्या में भीषण सड़क हादसा, राहगीरों पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक; 10 की मौत

पश्चिमी केन्या के मिगोरी शहर के हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। उसने राहगीरों मोटरसाइकिल और टैक्सियों पर ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 10 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। (फोटो- एपी)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 08 Apr 2023 03:57 PM (IST)
Hero Image
केन्या में भीषण सड़क हादसा, राहगीरों पर चढ़ा अनियंत्रित ट्रक; 10 की मौत
नैरोबी,‌ एपी। तंजानिया से लगी पश्चिमी केन्या की सीमा के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल मिगोरी शहर के हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। उसने राहगीरों मोटरसाइकिल और टैक्सियों पर ट्रक चढ़ा दिया। भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 10 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

एक स्थानीय पुलिस कमांडर ने कहा कि केन्या के मिगोरी शहर में दुर्घटना एक प्रमुख राजमार्ग पर हुई जब चालक ने ब्रेक पर नियंत्रण खो दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर रास्ते पर चल रहे राहगीरों और गाड़ियों पर चढ़ गया। जिसकी चपेट में आने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो कई लोग घायल भी हो गए। हालांकि इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। मिगोरी काउंटी के कमांडर मार्क वंजाला ने कहा कि ट्रक के नीचे फंसे लोगों को निकालने का अभियान जारी है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभी इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

‌वंजाला ने कहा कि दो और लोगों के पुल पार कर नदी में गिर जाने की सूचना मिली थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रक चालक ने दुर्घटना से पहले बार-बार वाहन का हॉर्न बजाया। लेकिन ट्रक का नियंत्रण खो गया था जिस वजह से यह भीषण हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- कैंसर और हार्ट की बीमारी का एक टीके से होगा खात्मा! विशेषज्ञों ने बताया- कब तैयार होगी वैक्सीन

इसेबानिया की ओर जा रहा था ट्रक

ट्रक चालक, वाहन में सवार चावल की बोरियों को पड़ोसी तंजानिया के सीमावर्ती शहर इसेबानिया की ओर ले जा रहा था। सोशल मीडिया पर लोगों के ट्रक के नीचे फंसे रहने और चावल लूटने का वीडियो सामने आया है।‌ बता देगी कई केन्याई ईस्टर की छुट्टियों के दौरान अपने ग्रामीण घरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में इस दौरान हुई सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। पुलिस ने मोटर चालकों से सावधानी बरतने और लंबी ड्राइव पर जाने से पहले वाहनों की अच्छी तरह से सर्विसिंग सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- Grooming Gangs क्या है जिसकी ब्रिटेन में हो रही चर्चा, पाकिस्तानी मूल के नागरिकों पर क्यों लगे गंभीर आरोप?