'यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष चिंता का विषय' PM Modi बोले- रणभूमि में नहीं हो सकता समस्या का समाधान
PM Modi Poland Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और पोलैंड अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पोलैंड की कंपनियों को भारत में अमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने UN और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म करने की भी वकालत की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं।
#WATCH | Warsaw, Poland: Prime Minister Narendra Modi says "This year, we are celebrating the 70th anniversary of our diplomatic relations. On this occasion, we have decided to convert the relationship into a strategic partnership. Relations between India and Poland are based on… pic.twitter.com/8lZ5mVLbtF
— ANI (@ANI) August 22, 2024
रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता है। उन्होंने शांति और स्थिरता की बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं।यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं।- नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री