Move to Jagran APP

India Israel Defence deal : नौसेना को इस मिसाइल से मिलेगी मजबूती, 350 करोड़ रुपये करार

भारत ने इजरायल की सरकारी कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आइएआइ) के साथ मध्यम दूरी की सतह से आकाश में मार करने वाली एमआरएसएएम मिसाइल की खरीद का सौदा किया है।

By TaniskEdited By: Updated: Wed, 17 Jul 2019 09:07 PM (IST)
Hero Image
India Israel Defence deal : नौसेना को इस मिसाइल से मिलेगी मजबूती, 350 करोड़ रुपये करार
यरुशलम, प्रेट्र। भारत ने इजरायल की सरकारी कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आइएआइ) के साथ मध्यम दूरी की सतह से आकाश में मार करने वाली एमआरएसएएम मिसाइल की खरीद का सौदा किया है। यह सौदा पांच करोड़ डॉलर (350 करोड़ रुपये) का है। इसी के साथ आइएआइ भारत को सीमित क्षमता वाला एयर डिफेंस सिस्टम भी उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी कंपनी ने जारी बयान में दी है।

खरीदी जा रही मिसाइलें भारतीय नौसेना के विभिन्न युद्धपोतों में लगाई जाएंगी जिनका निर्माण मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड में चल रहा है। आइएआइ के कार्यकारी उपाध्यक्ष बोएज लेवी ने इस सौदे को कंपनी के लिए बड़ी सफलता करार दिया है। कहा है कि इससे हमें डिफेंस सिस्टम को तैयार करने और उसकी आपूर्ति करने का मौका मिला है। हम इसको लेकर उपभोक्ता (भारत) की प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे। भारत के साथ आइएआइ का मजबूत रिश्ता है। हाल ही में कंपनी ने भारत के साथ मिलकर एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण किया है। सिस्टम ने सफलता के जो परिणाम दिए हैं उससे भारतीय अधिकारी संतुष्ट हैं।

रक्षा के क्षेत्र में भारत और इजरायल के रिश्ते हाल के वर्षो में तेजी से आगे बढ़े हैं। इजरायल के हथियारों और रक्षा उपकरणों का भारत दुनिया में सबसे बड़ा खरीददार है। तकनीक मामले के दिग्गज इजरायल से भारत ने कई तरह के हथियार, मिसाइल और मानवरहित छोटे विमान खरीदे हैं। लेकिन बहुत से हथियार और उपकरण ऐसे हैं, जिनके सौदे दोनों देशों ने गोपनीय रखे हैं।