India Maldives Row: भारत विरोधी बयान पर मालदीव में दो फाड़, पीएम मोदी के पक्ष में खड़ा हुआ ये नेता; कर दिया बड़ा एलान
पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव के नेताओं के जरिए विवादित बयान के बाद से मोहम्मद मुइज्जू सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है। मालदीव में विपक्षी नेता लगातार इस मुद्दे पर मालदीव पर सरकार पर हमलावर हैं। वहीं मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद मिकाइल अहमद नसीम ने देश के संसद अध्यक्ष से इस मामले पर विदेश मंत्री को संसद में तलब करने का आग्रह किया है।
एएनआइ, माले (मालदीव)। India-Maldives Row। मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्री के जरिए पीएम मोदी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के बाद मालदीव की राजनीतिक भूचाल आ चुका है। मालदीव के विपक्षी नेताओं ने भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के लिए मोहम्मद मुइज्जू सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं, बुधवार को मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद मिकाइल अहमद नसीम ने देश के संसद अध्यक्ष से इस मामले पर विदेश मंत्री को संसद में तलब करने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्री को संसद में किया जाए तलब: मिकाइल अहमद नसीम
मिकाइल अहमद नसीम ने कहा,"पीएम मोदी और भारत के खिलाफ की गई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टिप्पणियों पर पूछताछ के लिए मैंने संसद अध्यक्ष से विदेश मंत्री को संसद में तलब करने की गुजारिश की है।"(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
सरकार औपचारिक माफी जारी करे: विपक्षी नेता
बता दे कि इस समय मालदीव में संसद की कार्यवाही स्थगित है। लेकिन, मिकाइल अहमद नसीम का कहना है कि इस मामले पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता के लिए आवश्यक है कि सरकार औपचारिक माफी जारी करे और संबंधित मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त कर दे।