India Mauritius Relation: राष्ट्रपति मुर्मु ने मॉरिशस के पीएम जगुनौथ को भेंट दी RuPay कार्ड, द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर दोनों देशों का जोर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुमु ने मॉरीशस के अपने समकक्ष पृथ्वीराज सिंह रूपन से मुलाकात की। राष्ट्रपति मुमु ने रूपण को एक रूपे कार्ड भेंट किए। पिछले कुछ दिनों पहले ही रूपे कार्ड को मारीशस में लॉन्च किया गया है। राष्ट्रपति मुर्मु मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि भी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-मॉरीशस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
एएनआई, पोर्ट लुई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मॉरीशस की अपनी पहली तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार (11 मार्च) को मॉरीशस के अपने समकक्ष पृथ्वीराज सिंह रूपन से मुलाकात की। राष्ट्रपति मुमु ने रूपण को एक 'रूपे' कार्ड भेंट किए। पिछले कुछ दिनों पहले ही रूपे कार्ड को मारीशस में लॉन्च किया गया है।
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगी द्रौपदी मुर्मु
दोनों नेताओं ने एक टी-टी बैठक में हिस्सा लिया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और ऐतिहासिक और गहरी साझेदारी को और गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की। साल 2000 के बाद से मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वालीं द्रौपदी मुर्मु छठी भारतीय राष्ट्रपति हैं।
भारतीय मूल के मॉरीशसवासी भी ओसीसी कार्ड के पात्र होंगे
बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मु मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि भी है। राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा,"मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी सरकार ने अभी एक विशेष प्रावधान को मंजूरी दी है जिसके तहत भारतीय मूल की 7वीं पीढ़ी के मॉरीशसवासी भी भारत के विदेशी नागरिक कार्ड, ओसीआई कार्ड के लिए पात्र होंगे।इससे भारतीय मूल के कई युवा मॉरीशसवासी भारत के विदेशी नागरिक बन सकेंगे और अपने पूर्वजों की भूमि से फिर से जुड़ सकेंगे।"
#WATCH | Mauritius: At the National Day celebrations of Mauritius, President Droupadi Murmu says, "In the context of the 'Khoon ka Rishta' that I mentioned earlier, I have great pleasure in informing you all that my government has just approved a special provision under which 7th… pic.twitter.com/iml83KYl1E
— ANI (@ANI) March 11, 2024
एक्स पर पोस्ट करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-मॉरीशस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।