भारत-सिंगापुर की नौसेनाएं बढ़ाएंगी परिचालन क्षमता, साल के अंत में होगा संयुक्त समुद्री अभ्यास सिमबेक्स
सिंगापुर मलेशिया और फिलीपींस के दौरे पर रवाना भारतीय नौसेना बेड़ा सोमवार को सिंगापुर पहुंचा और गुरुवार को मलेशिया रवाना होगा। धनखड़ भारतीय जहाजों दिल्ली आइएनएस शक्ति और किल्टान का सिंगापुर मलेशिया और फिलीपींस में नेतृत्व कर रहे हैं। वह मंगलवार को चांगी नौसेना अड्डे पर आइएनएस शक्ति पर सिंगापुर के रक्षा क्षेत्र के 150 मेहमानों राजनयिकों के प्रमुखों और भारतीय प्रवासियों के समारोह को संबोधित कर रहे थे।
पीटीआई, सिंगापुर। भारत की नौसेना परिचालन क्षमता बढ़ाने और एक-दूसरे की परिचालन रणनीति को समझने के लिए जल्द ही सिंगापुर की नौसेना के साथ समुद्री अभ्यास करेगी। इस साल के अंत में दोनों देशों की नौसेनाएं विशाखापत्तनम में सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिमबेक्स) का 31वें संस्करण में भाग लेंगी। यह बात फ्लैग आफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट रीड एडमिरल राजेश धनखड़ ने कही।
सिंगापुर, मलेशिया और फिलीपींस के दौरे पर रवाना भारतीय नौसेना बेड़ा सोमवार को सिंगापुर पहुंचा और गुरुवार को मलेशिया रवाना होगा। धनखड़ भारतीय जहाजों दिल्ली, आइएनएस शक्ति और किल्टान का सिंगापुर, मलेशिया और फिलीपींस में नेतृत्व कर रहे हैं। वह मंगलवार को चांगी नौसेना अड्डे पर आइएनएस शक्ति पर सिंगापुर के रक्षा क्षेत्र के 150 मेहमानों, राजनयिकों के प्रमुखों और भारतीय प्रवासियों के समारोह को संबोधित कर रहे थे।
हमारी द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ी- भारतीय उच्चायुक्त
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त डा. शिल्पक अंबुले ने क्षेत्र में विशेष रूप से सिंगापुर में भारतीय नौसेना की भागीदारी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि साझेदारी की बढ़ती तीव्रता बदलते प्रतिमान और समुद्री चुनौतियों के साथ-साथ सिंगापुर के साथ हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की गहराई को बढ़ा रही है। सही मायने में यह हम सभी को पारस्परिक लाभ के लिए सहयोग करने और समुद्री क्षेत्र की वास्तविक चुनौतियों से निपटने की आवश्यकता की याद दिलाता है।
यह भी पढ़ें- Pakistan News: इमरान खान की पार्टी 9 मई को आयोजित करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, PTI ने की घोषणा; जानिए क्या है वजह