Japan Plane Collision: जापान में विमानों की टक्कर के बाद लगी आग की जांच शुरू, पांच लोगों की हुई थी मौत
जापान के हानेडा हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग के एक दिन बाद बुधवार को परिवहन अधिकारियों और पुलिस ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी। जापान परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा है कि जांचकर्ता दोनों विमानों के पायलटों और अधिकारियों के साथ-साथ हवाई यातायात नियंत्रण के अफसरों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं।
एपी, टोक्यो। जापान के हानेडा हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग के एक दिन बाद बुधवार को परिवहन अधिकारियों और पुलिस ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि परिवहन सुरक्षा अधिकारी हवाई यातायात नियंत्रण अफसरों तथा विमानों के पायलटों के बीच हुई बातचीत के आधार पर जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विमानों के टकराने की वजह क्या थी। पुलिस ने भी संभावित लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। टोक्यो पुलिस ने कहा,
यह भी पढ़ें: जापान में विनाशकारी भूकंप से अब तक 73 लोगों की मौत, ठंड और बारिश के बीच बचाव अभियान जारीजांचकर्ताओं ने रनवे पर मलबे का परीक्षण किया और संबंधित पक्षों से पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला?
जापान एयरलाइंस का यात्री विमान एयरबस ए-350 था, जिसने साप्पोरो शहर के पास शिन चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। तटरक्षक विमान सोमवार को क्षेत्र में आए भीषण भूकंप से प्रभावित निवासियों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निगाटा की ओर जाने वाला था।
यह भी पढ़ें: टोक्यो एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना पर एयरबस ने क्या कहा, कैसे हुआ हादसा?जापान परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा है कि जांचकर्ता दोनों विमानों के पायलटों और अधिकारियों के साथ-साथ हवाई यातायात नियंत्रण के अफसरों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे।