Move to Jagran APP

दूतावास पर हमले का बदला लेने को ईरान ने भरी हुंकार, इजरायल ने लड़ाकू दस्तों और वायुसेना को किया हाई अलर्ट

दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ईरान में गुस्से का माहौल है। ईरान की इलीट फोर्स रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी ने दमिश्क हमले के लिए इजरायल से बदला लेने की हुंकार भरी है। इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो वरिष्ठ जनरलों समेत सात अधिकारी मारे गए थे। मारे गए अन्य लोगों में चार सीरियाई नागरिक और लेबनान के हिजबुल्ला का एक लड़ाका भी था।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 05 Apr 2024 11:58 PM (IST)
Hero Image
दूतावास पर हमले का बदला लेने को ईरान ने भरी हुंकार। फाइल फोटो।
एपी, तेहरान। दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ईरान में गुस्से का माहौल है। ईरान की इलीट फोर्स रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी ने दमिश्क हमले के लिए इजरायल से बदला लेने की हुंकार भरी है। इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो वरिष्ठ जनरलों समेत सात अधिकारी मारे गए थे। मारे गए अन्य लोगों में चार सीरियाई नागरिक और लेबनान के हिजबुल्ला का एक लड़ाका भी था।

इजरायल और अमेरिका के खिलाफ लगे नारे

शुक्रवार को हुए इन अधिकारियों के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने शामिल होकर इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश दशकों से ईरान का छेड़ा छद्म युद्ध झेल रहा है लेकिन अब किसी भड़काऊ कदम को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए ईरान संयम बरते।

कई जगहों पर निकाले गए जुलूस

ईरानी दूतावास पर हमले के विरोध में राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में जुलूस निकाले गए और इजरायल के विरोध में नारेबाजी की गई। तेहरान विश्वविद्यालय में हुई सभा को रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर सलामी ने संबोधित किया। कहा, किसी भी हमले का जवाब दिए बगैर नहीं रहा जाएगा। अल्लाह के आशीर्वाद से इजरायल में यहूदियों की सत्ता का बहुत जल्द खात्मा होगा।

जनरल सलामी ने क्या कहा?

जनरल सलामी ने कहा कि अमेरिका मुस्लिम बहुल देशों से घृणा करता है, हाल के महीनों में यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है। अमेरिका के समर्थन से ही इजरायल गाजा में नरसंहार और पड़ोसी देशों पर हमले कर रहा है। इससे पहले हमले में मारे गए रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो जनरलों और पांच अधिकारियों के शव पूरे सम्मान से सेना के ट्रक से कब्रिस्तान ले जाए गए। ईरानी दूतावास में मारे गए अधिकारियों का अंतिम संस्कार और विरोध प्रदर्शन संयोग से उसी दिन हुआ जिस दिन ईरान फलस्तीनियों के समर्थन में यरुशलम डे मनाता है।

सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहा इजरायल

रमजान के महीने में शुक्रवार के महत्व और ईरान में उबाल ले रहीं भावनाओं के मद्देनजर इजरायल इन दिनों सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता बरत रहा है। इजरायली सेना ने अपने लड़ाकू दस्तों और वायुसेना को हाई अलर्ट पर कर दिया है। पता चला है कि हमलावर मिसाइलों और ड्रोन को भ्रमित करने के लिए इजरायल ने जीपीएस सिस्टम को भी बाधित किया है। विदित हो कि ईरान समर्थित हमास, हिजबुल्लाह और हाउती विद्रोही इजरायल के खिलाफ पहले से ही लड़ाई छेड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 53 ड्रोन से रोस्तोव क्षेत्र को बनाया निशाना