Iran: इजरायल-हमास युद्ध के बीच बगदाद में हुआ हवाई हमला, ईरान समर्थित मिलिशिया नेता की मौत
मध्य बगदाद में ईरान समर्थित मिशिलिया के साजो सामान संबंधी मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को किए गए हवाई हमले में संगठन के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई। मिलिशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इजरायल-हमास जंग को लेकर पहले ही क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है और अंदेशा जताया जा रहा है कि संघर्ष आसपास के देशों में फैल सकता है।
एपी, बगदाद। मध्य बगदाद में ईरान समर्थित मिशिलिया के साजो सामान संबंधी मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को किए गए हवाई हमले में संगठन के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई। मिलिशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इजरायल-हमास जंग को लेकर पहले ही क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है और अंदेशा जताया जा रहा है कि संघर्ष आसपास के देशों में फैल सकता है।
पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) ने एक बयान में कहा कि बगदाद में उसके उप प्रमुख (अभियान) मुश्ताक तालिब अल-सईदी या ‘अबू तकवा’ की “अमेरिका के बर्बर हमले में मौत हो गई है।” पीएमएफ मिलिशिया का एक गठबंधन है जो नाममात्र को इराकी सेना के नियंत्रण में है।
मिलिशिया के दो अधिकारियों के मुताबिक, हमले में दो लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य जख्मी हुए हैं। वहीं एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी, जिन्होंने अभी तक सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की गई जानकारी प्रदान करने के लिए नाम न छापने की शर्त पर बात की और गुरुवार को हमले के विवरण की पुष्टि करते हुए कहा कि अबू तकवा को निशाना बनाया गया था क्योंकि वह अमेरिकी कर्मियों पर हमलों में सक्रिय रूप से शामिल था। अबू तकवा की पहचान हरकत अल-नुजाबा समूह के नेता के रूप में की गई थी।