अब ईरान का पलटवार, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे कई रॉकेट; हमले को हमास लीडर की मौत का प्रतिशोध बताया
Iran retaliates on israel ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल पर हमला किया है। ईरान ने हानिया की हत्या में इजरायल को दोषी ठहराया है जिससे मध्य पूर्व में युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं। हिजबुल्लाह के इस अटैक का इजरायल पर खासा असर नहीं हुआ क्योंकि इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने एक बार फिर कमाल किया।
एजेंसी, बेरूत। Iran retaliates on israel हिजबुल्लाह ने इजरायल पर आज बड़े स्तर पर हमला बोला है। ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ये हमला किया है। ईरान ने हानिया की हत्या में इजरायल को दोषी ठहराया है, जिससे मध्य पूर्व में युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं।
हमास लीडर की मौत का बदला
हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की है। वहीं, उसने इसे फलस्तीन के लोगों के समर्थन, हमास लीडर की हत्या और इजरायल के हमले में 17 वर्षीय बच्चे की मौत का बदला बताया है।
आयरन डोम ने फिर किया कमाल
हालांकि, हिजबुल्लाह के इस अटैक का इजरायल पर खासा असर नहीं हुआ, क्योंकि इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने एक बार फिर कमाल किया है। आयरन डोम ने गैलिली पैनहैंडल (इजरालय और लेबनान के बीच का क्षेत्र) के ऊपर हवा में ही कई रॉकेट को खत्म कर दिया।
अमेरिका ने दिया मदद का भरोसा
दूसरी ओर इजरायल के सहयोगी अमेरिका ने कहा है कि वह इस क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेजेगा, जबकि पश्चिमी सरकारों ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने का आह्वान किया है।बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनीया की हत्या, बेरूत में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख की इजरायली हत्या के कुछ घंटों बाद, ईरान ने प्रतिशोध की कसम खाई थी। इजरायल ने शनिवार को फिर से हिजबुल्लाह पर हमला किया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे।