Iran News: कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए दो तेज धमाकों से 100 से ज्यादा लोगों की मौत; 141 घायल
Qasem Soleimani ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मौत हो चुकी है। बुधवार को करमान शहर में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो बड़े विस्फोटों होने की खबर आई। इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं 141 लोग घायल हो गए हैं। आज कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी है।
एपी, तेहरान। ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मौत हो चुकी है। बुधवार को करमान शहर में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो बड़े विस्फोटों होने की खबर आई। इस हमले में 103 लोगों की मौत हो गई, वहीं 141 लोग घायल हो गए हैं। ये विस्फोट ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के विशिष्ट कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में हुए। आज कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी है।
बता दें कि 3 जनवरी 2020 को बगदाद एयर पोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले में शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। ताजा विस्फोट राजधानी तेहरान से लगभग 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में करमान में उनकी कब्र स्थल के पास हुए। ईरान की स्टेट टीवी की खबर के मुताबिक, बुधवार दोपहर सुलेमानी की कब्रगाह के पास दो तेज धमाके सुने गए, जिसमें 103 लोग मारे गए हैं।
भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं
सरकारी टीवी ने कहा है कि विस्फोटों के बाद कब्र के पास भगदड़ मच गई, जिसमें कई दर्जन लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है।
हमारी प्राथमिकता घायलों को अस्पताल पहुंचाना
इसके अलावा करमान प्रांत रेड क्रिसेंट के प्रमुख रेजा फल्लाह ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाना है।फुटेज से पता चलता है कि 15 मिनट के अंतराल पर दो विस्फोट हुए। देरी से किया गया दूसरा विस्फोट अक्सर आतंकवादियों द्वारा घटनास्थल पर प्रतिक्रिया दे रहे आपातकालीन कर्मियों को निशाना बनाने और अधिक लोगों को हताहत करने के लिए किया जाता है। सरकारी टीवी फुटेज में लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।