Move to Jagran APP

भीषण गर्मी से जूझ रहा इराक अब तुर्की से करेगा बिजली आयात, PM सुदानी ने नई रेल लाइन का संचालन किया शुरू

Iraq Import Electricity from Turkey इराक ने गंभीर बिजली की कमी से निपटने के लिए तुर्की से बिजली आयात करने की योजना बनाई है। देश में आए दिन बड़े पैमाने पर बिजली कटौती के कारण घातक विरोध प्रदर्शन होता रहता है। इसको देखते हुए सरकार ने बिजली कटौती कम करने को लेकर तुर्की से बिजली आयात करने का फैसला लिया है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 21 Jul 2024 06:03 PM (IST)
Hero Image
इराक अब तुर्की से करेगी बिजली आपूर्ति (प्रतिकात्मक फोटो)
एजेंसी, इराक। इराक अब तुर्की से देश के लिए बिजली आपूर्ति करेगी। अपने बयान में इराक ने रविवार को कहा कि एक नई विद्युत लाइन तुर्की से उसके उत्तरी प्रांतों तक बिजली लाएगी। देश के अधिकारी ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने का लक्ष्य बना रहे हैं ताकि ज्यादा समय तक बिजली कटौती को कम किया जा सके।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, 115 किलोमीटर लम्बी यह लाइन मोसुल के पश्चिम में किसिक विद्युत संयंत्र से जुड़ेगी और तुर्की से इराक के उत्तरी प्रांतों निनवेह, सलाह अल-दीन और किरकुक को 300 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने कहा कि नई रेल लाइन इराक को पड़ोसी देशों से जोड़ने के लिए एक 'रणनीतिक' कदम है। विद्युत मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद मूसा ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, 'लाइन का संचालन आज शुरू हो गया।'

दशकों के युद्ध ने इराक की  स्थिति बनाई दयनीय 

दशकों के युद्ध ने इराक के बुनियादी ढांचे को दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है। बिजली कटौती के कारण भीषण गर्मी में (जब तापमान अक्सर 50 सेल्सियस (122 फारेनहाइट) तक पहुंच जाता है) स्थिति और खराब हो जाती है। हालात ऐसे हैं कि कई घरों में प्रतिदिन केवल कुछ घंटों के लिए ही बिजली उपलब्ध होती है और जो लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं वे फ्रिज और एयर कंडीशनर को चालू रखने के लिए निजी जनरेटर का उपयोग करते हैं। अपने विशाल तेल भंडार के बावजूद, इराक अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आयात पर निर्भर है (विशेष रूप से पड़ोसी ईरान से) जो नियमित रूप से आपूर्ति में कटौती करता रहता है।

जॉर्डन से भी इराक बिजली आपूर्ति पर कर रहा काम 

सुदानी ने बार-बार इराक में ऊर्जा की दीर्घकालिक कमी को कम करने के लिए ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने की आवश्यकता पर बल दिया है। ईरानी गैस पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए बगदाद खाड़ी देशों से आयात सहित कई संभावनाओं की खोज कर रहा है। मार्च में, जॉर्डन से इराक के दक्षिण-पश्चिम में अल-रुतबा तक बिजली लाने के लिए 340 किलोमीटर (210 मील) लंबी विद्युत लाइन का संचालन शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें- Pak में खाकी दागदार: पुलिसकर्मियों को नहीं मिला मुफ्त खाना तो कर दी शर्मनाक हरकत; वजह जान आप भी चौंक जाएंगे