'हिजबुल्ला को कहीं भारी कीमत न चुकानी पड़े', दुश्मनों पर बरसा इजरायल; विदेश मंत्री ने दी चेतावनी
Israel attacks Hezbollah हमास चीफ इस्माइल हानिया को ईरान के तेहरान में निशाना बनाकर मारने के बाद अब इजरायल का अगला टारगेट हिजबुल्लाह का खात्मा है। इजरायल ने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमारे ऊपर कोई हमला करता है तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि हमला करना हो या खुद को बचाना हो हम पीछे नहीं रहने वाले हैं।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel attacks Hezbollah हमास और हिजबुल्लाह के खालिफ इजरायल अब एक्शन मोड में आ गया है। हमास चीफ इस्माइल हानिया को ईरान के तेहरान में निशाना बनाकर मारने के बाद अब उसका अगला टारगेट हिजबुल्लाह का खात्मा है।
दुश्मनों को चेतावनी
इस बीच इजरायल ने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमारे ऊपर कोई हमला करता है तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि चाहे हमला करना हो या खुद को बचाना हो, हम पीछे नहीं रहने वाले हैं।
दरअसल, इजरायली पीएम का बयान हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्ला की चेतावनी के बाद आया, जिसमें उसने कहा था कि इजरायल ने उसके टॉप मिलिट्री कमांडर फुआद शुक्र को मार दिया है और अब वो इसका बदला लेगा।
'हिजबुल्ला को कहीं भारी कीमत न चुकानी पड़े'
हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्ला की चेतावनी वाले बयान के बाद अब इजरायली विदेश मंत्री इजरायल कात्ज का बयान भी आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला ये धमकियां देनी बंद कर दे, नहीं तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर के लोगों के साथ हम पूरी तरह से खड़े हैं और उनकी सुरक्षा करते रहेंगे।
Hassan Nasrallah, stop the boasting speeches, threats, and lies before you pay a heavy price.
— ישראל כ”ץ Israel Katz (@Israel_katz) August 1, 2024
We will act with full force to restore security to the residents of the north. pic.twitter.com/V7rAIjiD2f