Israel General Election: एग्जिट पोल के अनुमान से खुश बेंजामिन नेतन्याहू, बोले- हम बड़ी जीत की ओर
Israel Election इजरायल के आम चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू के पीएम बनने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू समर्थित दल 120 सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा कर सकते हैं। (फोटो रॉयटर्स)
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 02 Nov 2022 09:16 AM (IST)
यरुशलम, एजेंसी। बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर इजरायल के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इजरायल में हुए आम चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल में नेतन्याहू के पीएम बनने का अनुमान जताया गया है। पूर्व पीएम नेतन्याहू भी खुद अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बड़ी जीत की ओर है।
हम बड़ी जीत की ओर- Benjamin Netanyahu
गौरतलब है कि इजरायल में चार वर्षों से भी कम समय में पांचवीं बार आम चुनाव कराए जा रहे हैं। यरुशलम में अपनी लिकुड पार्टी के चुनाव मुख्यालय में नेतन्याहू ने समर्थकों से कहा कि हमने इजरायल के लोगों से भारी विश्वास हासिल किया है। हम बड़ी जीत की ओर हैं।'
62 सीटें जीतने का अनुमान
इजरायल में वोटिंग के बाद हुए टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में नेतन्याहू की जीत का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार, नेतन्याहू समर्थित दल नेसेट की 120 सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा कर सकते हैं। हालांकि, अंतिम परिणाम आने में एक हफ्ते का समय लग सकता है।सबसे लंबे समय तक पीएम रहे नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल में सबसे लंबे समय लगातार 12 साल तक पीएम रहे। नेतन्याहू इस चुनाव के जरिये सत्ता में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। पांच महीने पहले इजरायल में सियासी संकट के बाद सरकार गिर गई थी। तब येर लैपिड देश के पीएम बने थे।लैपिड कैंप को 53-54 सीट का अुमान
वहीं, एग्जिट पोल में लैपिड कैंप को 53-54 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, लैपिड ने अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उन्होंने कहा कि वह अंतिम रिजल्ट आने तक इंतजार करेंगे।