Move to Jagran APP

Israel Attack on Gaza: इजरायली सेना ने गाजा के अस्पताल पर किया हमला, 9 महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत

गाजा में इजरायल का कहर जारी है एक बार फिर गाजा के अस्पताल पर इजरायल ने हमला कर दिया। इस मामले में फिलिस्तीनी अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि उत्तरी गाजा पर इजरायली हमले में 17 लोग मारे गए। शव प्राप्त करने वाले नजदीकी अस्पताल के निदेशक के अनुसार गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फादेल नईम ने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 10 Nov 2024 03:26 PM (IST)
Hero Image
गाजा के अस्पताल पर इजरायल का हमला (फाइल फोटो)
एजेंसी, यरूशलम। गाजा में इजरायल का कहर जारी है, एक बार फिर गाजा के अस्पताल पर इजरायल ने हमला कर दिया। इस मामले में फलस्तीनी अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि उत्तरी गाजा पर इजरायली हमले में 17 लोग मारे गए। शव प्राप्त करने वाले नजदीकी अस्पताल के निदेशक के अनुसार, दीर अल-बलाह, 10 नवंबर (एपी) उत्तरी गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक घर पर रविवार सुबह इजरायली हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फादेल नईम ने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं और बचाव प्रयास जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर में एक घर पर हमले में मारे गए, जहां इजरायल एक महीने से अधिक समय से आक्रमण कर रहा है। इजरायली सेना की ओर से इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई।

इजरायली सेना ने बेइत हनौन को घेर किया

इजरायली सेना ने पिछले एक महीने से जबालिया और आसपास के शहरों बेइत लाहिया और बेइत हनौन को घेर लिया है और बड़े पैमाने पर अलग-थलग कर दिया है, जिससे केवल थोड़ी सी मानवीय सहायता ही मिल पा रही है। हजारों लोग पास के गाजा शहर में भाग गए हैं।

बताया जा रहा है, गाजा का पूरा उत्तरी तीसरा हिस्सा इजरायल के जमीनी आक्रमण का पहला लक्ष्य था और 13 महीने पुराने युद्ध में सबसे भारी विनाश हुआ था, जो दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले के कारण शुरू हुआ था।

हमास अधिकारियों को कतर में मिली गतिविधियों की अनुमति

कतर में गाजा में युद्धविराम के प्रयासों से खुद को अलग कर लिया है, साथ ही फलस्तीनी संगठन हमास को दोहा का कार्यालय बंद करने को कहा है। कतर ने ऐसा गाजा में इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए हमास के तैयार न होने और युद्धविराम की वार्ता में अडियल रुख दिखाने के कारण किया है। हमास अधिकारियों को 2012 से कतर में गतिविधियों की अनुमति मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: Israel: पीएम नेतन्याहू ने किया इजरायल के रक्षा मंत्री को बर्खास्त, इस वजह से उठाया बड़ा कदम