Israel Hamas War: बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ पर हुए हमले में कमांडर फुआद शुक्र की मौत, अब मलबे में दबा मिला शव
इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला किया और उसके टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया। इस घटना के बाद से ही शुक्र का शव खोजा जा रहा था। मंगलवार को इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुक्र का शव बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहि (Dahie) में मलबे के नीचे मिला है।
आईएएनएस, बेरूत। इजरायली सेना ने एक के बाद एक अपने दो बड़े दुश्मनों को मौत के घाट उतार दिया है। इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला किया और उसके टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया। इजरायल में हुए हवाई हमले में हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र और हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की मौत हो चुकी है।
वहीं, अब स्थानीय मीडिया ने हिजबुल्लाह के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंगलवार को इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फुआद शुक्र का शव बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहि (Dahie) में मलबे के नीचे मिला है।
एक इजरायली ड्रोन ने मंगलवार शाम को हिज़्बुल्लाह के शूरा काउंसिल के निकट एक स्थान पर तीन मिसाइलें दागीं, जिनका लक्ष्य हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह के वरिष्ठ सैन्य सलाहकार शोकोर को निशाना बनाना था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दहि पर हुए हमले में पांच अन्य लोगों की मौत हो गई और लगभग 74 लोग घायल हुए हैं।लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि लेबनान आक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है।
8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजराइल सीमा पर तनाव बढ़ गया, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिज़्बुल्लाह ने एक दिन पहले इजराइल पर हमास के हमले के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इजराइल की ओर रॉकेटों की बौछार की। इसके बाद इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपों से गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई की।यह भी पढ़ें- Israel-Iran War: ईरान के सर्वोच्च नेता ने इजरायल पर हमले का दिया आदेश, नेतन्याहू बोले- देंगे करारा जबाव