Israel-Hamas War: गाजा में भीषण युद्ध को लेकर फ्रांस ने जताई चिंता, तत्काल युद्धविराम का किया आह्वान
Israel-Hamas War इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को दो महीने से अधिक का समय हो गया है। इस युद्ध को लेकर अब फ्रांस ने चिंता जताई है। फ्रांस का कहना है कि वह गाजा में बढ़ती लड़ाई से चिंतित है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ्रांस सरकार इजरायल की हाल ही में की गई घोषणा से बेहद चिंतित है।
एएफपी, पेरिस। इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को दो महीने से अधिक का समय हो गया है। इस युद्ध को लेकर अब फ्रांस ने चिंता जताई है। फ्रांस का कहना है कि वह गाजा में बढ़ती लड़ाई से चिंतित है।
इजरायल की घोषणा को लेकर जताई चिंता
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फ्रांस सरकार इजरायल की हाल ही में की गई घोषणा से बेहद चिंतित है। इजरायल ने कहा था कि वह गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज करेगा। जो युद्ध जीतने तक जारी रहेगा।
फ्रांस ने तत्काल युद्धविराम के अपने आह्वान को दोहराया
विदेश मंत्रालय ने कहा कि फ्रांस ने तत्काल युद्धविराम के अपने आह्वान को दोहराया। उन्होंने गाजा में बमबारी की निंदा की। बता दें कि इजरायली कार्रवाई में गाजा में 20 हजार से अधिक नागरिक मारे गए हैं।ॉयह भी पढ़ें- इजरायली प्रोडक्ट पर पड़ा युद्ध का असर, वेस्ट बैंक में लगे बहिष्कार के पोस्टर; फलस्तीनी नागरिकों से की ये अपील