Israel-Hamas War: गाजा में युद्धविराम पर नहीं बन रही बात, रमजान से पहले बाइडन ने दिए यह संकेत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने में गाजा में युद्धविराम रहने के संकेत दिए हैं लेकिन इजरायल और हमास के रुख से नहीं लग रहा कि समझौता नजदीक है। बाइडन ने कहा है कि गाजा युद्ध के संबंध में उन्होंने यह राय अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान द्वारा पेरिस में चल रही वार्ता के उपलब्ध कराए विवरण के आधार पर बनाई है।
एपी, यरुशलम। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने में गाजा में युद्धविराम रहने के संकेत दिए हैं, लेकिन इजरायल और हमास के रुख से नहीं लग रहा कि समझौता नजदीक है। गाजा में रमजान की शुरुआत दस मार्च को होगी।
बाइडन का गाजा में युद्धविराम संबंधी बयान मिशिगन प्राइमरी के चुनाव से पूर्व आया है। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि मिशिगन प्रांत में अरब-मुस्लिम मूल के अमेरिकी नागरिकों की संख्या अच्छी-खासी है, इसलिए चुनाव में उनका समर्थन लेने के लिए बाइडन उन्हें खुश करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: हाउथी विद्रोहियों के लिए हथियार ले जाने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में जेल
अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कुछ कहा?
बाइडन ने कहा है कि गाजा युद्ध के संबंध में उन्होंने यह राय अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान द्वारा पेरिस में चल रही वार्ता के उपलब्ध कराए विवरण के आधार पर बनाई है।
गाजा में युद्धविराम की चर्चा तब चल रही है जब वहां के 30 हजार लोग युद्ध में मारे जा चुके हैं और 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बेघर हो चुकी है। वहां की 23 लाख की आबादी में से ज्यादातर लोग खाना, पानी और दवाओं के लिए तरस रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों से राहत सामग्री न पहुंचने से युद्धग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। परेशान हाल आमजनों को राहत देने के लिए मंगलवार को मिस्र, जार्डन, यूएई, कतर और फ्रांस ने संयुक्त अभियान के तहत सैन्य विमानों से खाना, पानी और दवाएं गाजा के आबादी वाले क्षेत्रों में गिराईं।