Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: गाजा में युद्धविराम पर नहीं बन रही बात, रमजान से पहले बाइडन ने दिए यह संकेत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने में गाजा में युद्धविराम रहने के संकेत दिए हैं लेकिन इजरायल और हमास के रुख से नहीं लग रहा कि समझौता नजदीक है। बाइडन ने कहा है कि गाजा युद्ध के संबंध में उन्होंने यह राय अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान द्वारा पेरिस में चल रही वार्ता के उपलब्ध कराए विवरण के आधार पर बनाई है।

By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 28 Feb 2024 08:41 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (फोटो: एएफपी)
एपी, यरुशलम। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने मुस्लिमों के पवित्र रमजान महीने में गाजा में युद्धविराम रहने के संकेत दिए हैं, लेकिन इजरायल और हमास के रुख से नहीं लग रहा कि समझौता नजदीक है। गाजा में रमजान की शुरुआत दस मार्च को होगी।

बाइडन का गाजा में युद्धविराम संबंधी बयान मिशिगन प्राइमरी के चुनाव से पूर्व आया है। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि मिशिगन प्रांत में अरब-मुस्लिम मूल के अमेरिकी नागरिकों की संख्या अच्छी-खासी है, इसलिए चुनाव में उनका समर्थन लेने के लिए बाइडन उन्हें खुश करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: हाउथी विद्रोहियों के लिए हथियार ले जाने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में जेल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कुछ कहा?

बाइडन ने कहा है कि गाजा युद्ध के संबंध में उन्होंने यह राय अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान द्वारा पेरिस में चल रही वार्ता के उपलब्ध कराए विवरण के आधार पर बनाई है।

गाजा में युद्धविराम की चर्चा तब चल रही है जब वहां के 30 हजार लोग युद्ध में मारे जा चुके हैं और 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी बेघर हो चुकी है। वहां की 23 लाख की आबादी में से ज्यादातर लोग खाना, पानी और दवाओं के लिए तरस रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों से राहत सामग्री न पहुंचने से युद्धग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। परेशान हाल आमजनों को राहत देने के लिए मंगलवार को मिस्र, जार्डन, यूएई, कतर और फ्रांस ने संयुक्त अभियान के तहत सैन्य विमानों से खाना, पानी और दवाएं गाजा के आबादी वाले क्षेत्रों में गिराईं।

युद्धविराम पर चल रही हफ्तों से वार्ता

गाजा में युद्धविराम के लिए पिछले कई हफ्तों से वार्ता चल रही है। इसमें मिस्र, कतर और अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन स्थायी युद्धविराम पर सहमति नहीं बन पा रही है। हमास बंधकों के बदले में इजरायली जेलों में विभिन्न अपराधों में बंद हजारों फलस्तीनियों की रिहाई भी चाहता है। इजरायल गाजा की सत्ता से हमास को हटाने से कम पर तैयार नहीं है, जबकि हमास 130 इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहता है।

युद्धविराम की चर्चा के बीच इजरायल गाजा के रफाह शहर पर जमीनी हमले की तैयारी भी कर रहा है। मिस्त्र की सीमा पर रफाह वह शहर है जहां गाजा के विभिन्न हिस्सों से भागकर आए 14 लाख लोगों ने शरण ले रखी है। अगर वहां पर सैन्य कार्रवाई हुई हजारों लाचार लोगों के मारे जाने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: बंधक समझौता हुआ तो गाजा में रमजान में रहेगा संघर्ष विराम, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने किया दावा

हम लड़ाई के लिए तैयार: हमास प्रमुख

हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने कहा है कि उनका संगठन मध्यस्थों के जरिये इजरायल के साथ वार्ता कर रहा है लेकिन वह लड़ाई जारी रखने के लिए भी तैयार है। टेलीविजन पर दिए संदेश में हानिया ने यरुशलम और वेस्ट बैंक के मुस्लिमों से रमजान के पहले दिन दस मार्च को अल अक्सा मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाने का आह्वान किया है।