Move to Jagran APP

Israel-Palestine War: हमास हमलों में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाल दूतावास ने की पुष्टि; एक अभी भी लापता

हमास के हमलों में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है। नेपाल के विदेश मंत्री ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। यरूशलेम में नेपाल के दूतावास ने एक बयान में कहा हमें उस स्थान से दस नेपाली नागरिकों की दुखद मौत की जानकारी मिली है जहां हमास ने हमला किया था।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 09 Oct 2023 11:35 AM (IST)
Hero Image
हमास हमलों में 10 नेपाली छात्रों की मौत (Image: Agency)
पीटीआई, काठमांडू। फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजरायल पर चल रहे हमले में लगभग 10 नेपाली छात्र मारे गए हैं। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजरायल में हवाई हमलों की झड़ी लगा दी, जिसमें सैनिकों सहित 600 से अधिक लोग मारे गए और 1,900 से अधिक घायल हो गए।

जवाब में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए कई हमले किए। इजराइल और गाजा में दोनों पक्षों के बीच दशकों की सबसे बड़ी तनातनी में लगभग 1,000 लोग मारे गए हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि हाल ही में इजरायल में हमास के हमले में 10 नेपाली नागरिकों की जान चली गई। इसमें कहा गया है कि गाजा पट्टी के पास के इलाके किबुत्ज अलुमिम में एक खेत में काम कर रहे 17 नेपाली नागरिकों में से दो सुरक्षित बच गए, चार घायल हो गए और एक अभी भी लापता है।

यरूशलेम में नेपाल के दूतावास ने एक बयान में कहा, हमें उस स्थान से दस नेपाली नागरिकों की दुखद मौत की जानकारी मिली है, जहां हमास ने हमला किया था।

अपने नागरिकों को वापस लाने की योजना बना रहा नेपाल 

इजरायल में हमास आतंकवादियों के चल रहे हमले में नेपाल के कम से कम 10 छात्रों के मारे जाने के बाद, नेपाल सरकार ने इजरायल में रहने वाले अपने नागरिकों से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करने का आह्वान किया है। 

इजरायली पुलिस ने 10 नेपाल छात्रों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और कुछ ऐसे भी हैं जिनसे अभी तक संपर्क नहीं किया जा सका है।

यह भी पढ़े: Israel-Palestine War: 700 इजरायली, 450 फिलीस्तीनी मारे गए, जानिए युद्ध से जुड़ी 5 बड़ी बातें

यह भी पढ़े: Canada on Israel Hamas War: इजरायल पर हमले की निंदा... सड़कों पर जश्न मनाते युवा, ट्रूडो का दिखा दोहरा रवैया