Israel: बेंजामिन नेतन्याहू को आम चुनाव में मिली जीत, पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई
इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली। उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पर बधाई दी। बता दें कि इजरायल में हुए चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जीत मिली है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 04 Nov 2022 01:18 AM (IST)
येरूशलम, एपी। इजरायल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने गुरुवार को आम चुनावों में हार मान ली और विपक्षी नेता बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी। बेंजामिन नेतन्याहू के दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन ने अगली सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर ली है।
पीएम मोदी ने नेतन्याहू को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी वापसी के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।' पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए, बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैं इज़राइल और भारत के बीच निरंतर उपयोगी सहयोग की आशा करता हूं।'
नेतन्याहू नेतृत्व को मिली बढ़त
इजरायल में 99 प्रतिशत मतों की गिनती में नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट ने 120 सदस्यीय संसद में 64 सीटों पर बढ़त बना ली है। इससे उनकी जीत का रास्ता खुल गया है। इजरायल में पिछले चार महीने से अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे लैपिड ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू को फोन किया और उनकी जीत पर बधाई दी। लैपिड ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी विभागों को सत्ता के हस्तांतरण की तैयारी करने का निर्देश दिया है।लैपिड ने जीत की दी बधाई
प्रधानमंत्री लैपिड ने ट्वीट किया, 'इजरायल किसी भी राजनीतिक महत्व से ऊपर है। मैं नेतन्याहू को इज़राइल के लोगों और इज़राइल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।' बता दें कि इजरायल में मंगलवार को चार साल में पांचवीं बार मतदान हुआ। चुनाव समिति के ताजा अपडेट के मुताबिक नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें, प्रधानमंत्री लैपिड की येश अतीद को 24, धार्मिक यहूदीवाद को 14, राष्ट्रीय एकता को 12, शास को 11 और यूनाइटेड टोरा यहूदी धर्म को 8 सीटें मिलेगी।