Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पेजर, वॉकी-टॉकी ब्‍लास्‍ट के बाद तबाह किए 30 मिसाइल लॉन्‍च पैड; हिजबुल्लाह की धमकी पर इजरायल की एयरस्‍ट्राइक

इजरायल ने लगातार तीसरे दिन लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए जिसमें 30 मिसाइल लॉन्च पैड और सैन्य इमारतें तबाह हो गईं। यह हमला हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के धमकी भरे वीडियो संदेश के बाद हुआ जिसमें उसने इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया था। जवाब में इजरायली वायुसेना ने गोला-बारूद डिपो और अन्य सैन्य ठिकानों पर बमबारी की।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 20 Sep 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
इजरायल ने हिजबुल्लाह के सैन्‍य ठिकानों पर बम बरसाए। फोटो एजेंसी

एएनआई, तेल अवीव। इजरायल की ओर से लगातार तीसरे दिन भी लेबनान पर हमले जारी हैं। पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल, फिंगरप्रिंट डिवाइसेस व रेडियो में ब्लास्ट के बाद गुरुवार रात इजरायली वायुसेना ने हिजबुल्लाह के 30 मिसाइल लॉन्‍च पैड, गोला बारूद डिपो और सैन्‍य इमारतों पर हवाई हमले किए। इसमें हिजबुल्लाह के 30 मिसाइल लॉन्‍च पैड तबाह हो गए।

पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर और रेडियो में ब्‍लास्‍ट के बाद हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह एक वीडियो संदेश जारी कर इजरायल ने लेबनान में नरसंहार किया है। उसकी इस हरकत का जवाब दिया जाएगा। इसके बाद लेबनान की ओर से इजरायल पर कुछ रॉकेट भी दागे गए। इसके बाद इजरायल की वायुसेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम बरसाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें-'सारी हदें पार हो गई', हिजबुल्ला चीफ की धमकी के बाद भी नहीं माना इजरायल; दहला दिया बेरूत

इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के 30 मिसाइल लॉन्‍च पैड तबाह हो गए। इसके अलावा, दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में हिज्बुल्लाह के युद्ध सामग्री गोदामों के साथ-साथ सैन्य इमारतों पर भी हमला किया गया। इजरायल रक्षा बलों ने (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान के नकौरा क्षेत्र में तोपखाने में भी आग लगा दी। बता दें कि हवाई हमले हिजबुल्लाह की ओर धमकी भरा वीडियो जारी किए जाने के बाद किए गए।

यह भी पढ़ें-दो मिनट में पांच हजार लोगों को मौत की नींद...' , पेजर अटैक से बौखला उठा Hezbollah, इजरायल को दे डाली खुली धमकी