Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दमिश्क के पास इजराइली हमला, ईरान समर्थक छह लड़ाकों की मौत

ब्रिटेन स्थित सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षकों के अनुसार हमले में ईरान समर्थक छह लड़ाके मारे गए हैं। इनमें चार दमिश्क के निकट और दो किसवेह में। इजरायल इस तरह से सैकड़ों हमले ईरान समर्थक सीरिया की सेना पर कर चुका है।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Mon, 15 Feb 2021 05:15 PM (IST)
Hero Image
दमिश्क के पास इजराइली हमला, ईरान समर्थक छह लड़ाकों की मौत

बेरूत, एपी। इजरायल ने सोमवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास कई मिसाइलें दागीं। इस हमले में ईरान समर्थक छह लड़ाकों की मौत हो गई। सना न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि इजरायल के द्वारा दागी गई मिसाइलों में से अधिकांश को सीरिया के हवाई सुरक्षा सिस्टम ने नाकाम कर दिया। ये मिसाइलें इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र गोलन हाइट्स से दागी गई थीं। एक अन्य हमला दमिश्क के दक्षिण क्षेत्र में सीरिया की सेना पर किया गया।

ब्रिटेन स्थित सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षकों के अनुसार हमले में ईरान समर्थक छह लड़ाके मारे गए हैं। इनमें चार दमिश्क के निकट और दो किसवेह में। इजरायल इस तरह से सैकड़ों हमले ईरान समर्थक सीरिया की सेना पर कर चुका है।

इधर सीरिया के सैन्य सूत्रों ने कहा है कि तीन फरवरी के बाद सोमवार को इजरायल ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल से हमला किया है। इसमें कुछ नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन किसी की जान नहीं गई है।