Move to Jagran APP

नोबेल शांति पुरस्कार के लिए इजरायली प्रधानमंत्री और आबू धाबी क्राउन प्रिंस को किया गया नोमिनेट

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से दोनों नेताओं द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उनका नाम नोमिनेट किया गया है। स्पुतनिक ने इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

By Neel RajputEdited By: Updated: Wed, 25 Nov 2020 10:13 AM (IST)
इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने दी जानकारी
तेल अवीव, एजेंसी। अगले साल के नोबेल पीस प्राइज के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और आबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) की उम्मीदवारी दर्ज की गई है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से दोनों नेताओं द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उनका नाम नोमिनेट किया गया है। स्पुतनिक ने इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

बयान के अनुसार, 'नोबेल प्राइज विजेता लॉर्ड डेविड ट्रिम्बले ने आज आबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद के साथ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उम्मीदवारी दर्ज कर दी है।' स्पुतनिक के मुताबिक ट्रिम्बले उत्तरी आयरलैंड के मंत्री हैं, जिन्होंने देश में संघर्षों का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए किए गए प्रसायों के लिए 1998 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था। इसके बाद से उनको इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अन्य उम्मीदवारों को चुनने का विशेषाधिकार प्राप्त है।

नोबेल प्राइज कमिटि नेतन्याहू और अल नहयान की उम्मीदवारी की समीक्षा करेगी। बता दें कि 15 सितंबर को, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौते की नींव रखने के लिए व्हाइट हाउस में एक हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता की थी। दो खाड़ी देशों, बहरीन और यूएई द्वारा हस्ताक्षर किए गए अब्राहम समझौते (Abraham Accord) के अनुसार, अब वो इजरायल के साथ पूर्ण संबंध रखने वाले अरब राष्ट्र हैं। इससे पहले मिस्त्र और जॉर्डन ही इस लिस्ट में थे।