Move to Jagran APP

Food Security: ऊर्जा व खाद्य सुरक्षा पर अन्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा भारत : जयशंकर

बैठक में जयशंकर ने मजबूत संबंध बनाने और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर भारत का समर्थन करने के लिए सीका को धन्यवाद दिया। जयशंकर ने कहा कि भारत को यकीन है कि बाजरा के वैश्विक उत्पादन में खाद्य सुरक्षा बनाए रखने की क्षमता है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Wed, 26 Apr 2023 11:36 PM (IST)
Hero Image
जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर भारत का समर्थन करने के लिए सीका का धन्यवाद किया।
पनामा सिटी, पीटीआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा दो ऐसी वैश्विक तात्कालिक चुनौतियां हैं जिनका विकासशील देश मौजूदा समय में सामना कर रहे हैं। भारत आने वाले दिनों में अन्य देशों के साथ मिलकर इन मुद्दों पर काम करेगा। गुयाना से सोमवार को पनामा पहुंचे जयशंकर ने मंगलवार को यहां चौथी भारत-सीका मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया।

अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर भारत का समर्थन

सेंट्रल अमेरिकन इंटीग्रेशन सिस्टम (सीका) मध्य अमेरिकी देशों का एक आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। बैठक में जयशंकर ने मजबूत संबंध बनाने और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर भारत का समर्थन करने के लिए सीका को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा शायद दो सबसे तत्काल वैश्विक चुनौतियां हैं जिनका दक्षिण सामना कर रहा है।

बाजरा कई सदियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा: जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि भारत को यकीन है कि बाजरा के वैश्विक उत्पादन में खाद्य सुरक्षा बनाए रखने की क्षमता है। केवल खाद्य सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पोषण सुरक्षा के लिए भी ये जरूरी है। इसमें आयरन, विटामिन और सूक्ष्म पोषक तत्व पाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाजरा कई सदियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा बना हुआ है। जयशंकर ने कहा कि 2023 भारत के लिए बहुत खास है। इस साल देश को जी20 की अध्यक्षता भी मिली।