'भारत करता है फिलीपींस का समर्थन', जयशंकर की चीन को दो टूक; बोले- हर देश को राष्ट्रीय संप्रभुता बनाए रखने का अधिकार
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिलीपींस-चीन विवाद के बीच मंगलवार को कहा कि अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने में फिलीपींस का भारत दृढ़ता से समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है। यह जरूरी है कि भारत और फिलीपींस उभरते मॉडल को आकार देने में अधिक निकटता से सहयोग करें। बता दें कि जयशंकर फिलीपींस दौरे पर हैं।
पीटीआई, मनीला। दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ फिलीपींस के विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है। जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने में फिलीपींस का समर्थन करता है।
जयशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मनीला में फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो के साथ उनकी बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मैं अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता बनाए रखने के लिए फिलीपींस को भारत के समर्थन को मजबूती से दोहराता हूं।
जयशंकर और एनरिक मनालो के बीच हुई बातचीत
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। जयशंकर ने कहा कि इस बैठक में राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा और समुद्री सहयोग, व्यापार और निवेश, बुनियादी ढांचा, विकास सहयोग, शिक्षा, डिजिटल, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और वाणिज्य क्षेत्र में संबंधों को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई।#WATCH | Manila: Addressing a press conference with Philippines Secretary for Foreign Affairs Enrique Manalo, EAM Dr S Jaishankar says, "We're not only important maritime nations, but we are at two ends of the Indo Pacific. Not exactly the end, the Philippines is in the middle.… pic.twitter.com/AJnAXCYU9X
— ANI (@ANI) March 26, 2024
उन्होंने इंडो-पैसिफिक, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान), पश्चिम एशिया, यूक्रेन, गुट निरपेक्ष आंदोलन और संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
'फिलीपींस का समर्थन करता है भारत'
जयशंकर ने कहा कि हम अपना सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा मैं इस अवसर पर फिलीपींस की राष्ट्रीय संप्रभुता को बनाए रखने के लिए भारत के समर्थन को दोहराता हूं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है। यह जरूरी है कि भारत और फिलीपींस उभरते मॉडल को आकार देने में अधिक निकटता से सहयोग करें।'हर देश को अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता बनाए रखने का अधिकार'
विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रत्येक देश को अपनी राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमने इस पर भी चर्चा की है। जयशंकर ने कहा कि हाल ही में भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में बहुत उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें- US: मालवाहक जहाज से टकराया बाल्टीमोर का सबसे लंबा Key ब्रिज, टूटकर पानी में ढहा; सभी लेन हुईं बंद
यह भी पढ़ें- US Shooting: न्यूयॉर्क में ट्रैफिक रोकने पर पुलिस अधिकारी को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत