उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान की बढ़ी चिंताएं; जारी किया आपातकालीन अलर्ट
उत्तर कोरिया (North Korea) ने गुरुवार सुबह हवाई हथियारों का परीक्षण किया। इस पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने कहा कि उनमें से एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (intercontinental ballistic missile ICBM) भी हो सकती है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Thu, 03 Nov 2022 09:38 AM (IST)
टोक्यो, एएनआइ। उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च की गई संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने आपातकालीन अलर्ट जारी किया है। उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी, जो जापान के ऊपर से प्रशांत की ओर गई। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी जापान सरकार के हवाले से दी है।
उत्तर कोरिया ने गुरुवार सुबह हवाई हथियारों का परीक्षण किया। इस पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि उनमें से एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी हो सकती है।
उत्तर कोरिया की मिसाइलों ने टोक्यों में पैदा कर दी चिंता
किशिदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लॉन्च की गई मिसाइलों में से एक आईसीबीएम हो सकती है, इसलिए मैंने एक बार फिर रक्षा मंत्रालय को सूचना एकत्र करने और उसका विश्लेषण करने का निर्देश दिया है। उत्तर कोरिया की मिसाइलों ने टोक्यो में चिंता पैदा कर दी है। इसको लेकर जापान में अलर्ट जारी किया है।
उत्तर कोरिया ने ICBM को पूर्वी सागर की ओर दागा: रिपोर्ट
इस बीच, योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) और दो छोटी दूरी की मिसाइलें दागीं हैं। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि आईसीबीएम को प्योंगयांग के सुनन इलाके से सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्रक्षेपण ने 2022 में आईसीबीएम की देश की सातवीं फायरिंग को चिह्नित किया है।जापान के ऊपर से नहीं गुजरी मिसाइल: रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री यासुकाज़ु हमदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें एक ऐसे प्रक्षेपण का पता चला है जिसने जापान के ऊपर से उड़ान भरने की क्षमता दिखाई थी, और इसलिए अलर्ट जारी किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मिसाइलों की उड़ान की जांच के बाद हमने पुष्टि की कि यह जापान के ऊपर से नहीं गुजरी थी।यह भी पढ़ें : US Federal Reserve Rate Hike: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को बढ़ाया, इस साल छठी बार की बढ़ोतरी