Move to Jagran APP

Joe Biden in Israel: 'साथ देने से बेहतर आप हमारे साथ खड़े हैं...धन्यवाद! 'प्रधानमंत्री नेतन्याहू का छलका दर्द

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजरायल पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इजरायलियों का बेरहमी से कत्ल किया है। ये न सिर्फ इजरायल के लिए ही बल्कि अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है। बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इस मुश्किल घड़ी में हर कीमत पर इजरायल के साथ हैं।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 03:13 PM (IST)
Hero Image
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया।
एजेंसी, तेल अवीव (इजरायल)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजरायल पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इजरायलियों का बेरहमी से कत्ल किया है। ये न सिर्फ इजरायल के लिए ही, बल्कि अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है। बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इस मुश्किल घड़ी में हर कीमत पर इजरायल के साथ हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू को देखते ही उन्हें गले लगा लिया। बाइडेन का स्वागत करने के लिए इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग भी वहां मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Gaza Hospital Rocket Attack: मैप, ऑडियो और 450 मिसफायरिंग, IDF ने हमास आतंकियों की सच्चाई को दुनिया से किया उजागर

बाइडेन के सामने प्रधानमंत्री नेतन्याहू हुए भावुक

बाइडेन से मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने कहा, 'आप यहां आए। यहां के लोगों के साथ इस मुश्किल घड़ी में आप खड़े हैं। हमारे लिए यही बहुत बड़ी बात है। यह सच्ची दोस्ती है। बजाय इसके कि आप हमारा समर्थन करते हैं। युद्ध की स्थिति में आपका इजरायल में आना बहुत मार्मिक है। मैं इजरायल के सभी लोगों की तरफ से आपका धन्यवाद करता हूं। राष्ट्रपति महोदय - आज, कल और हमेशा इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।'

तेल अवीव में जो बाइडेन के साथ इजरायली पीएम ने कहा, "...7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी....7 अक्टूबर का एक और दिन बदनामी में रहेगा।' इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आप सही कह रहे हैं कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना होगा..."

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: ना पानी-ना दवा, आसमान से बरस रहे बम और गोलियां; Gaza में फंसे लोगों ने बताई विनाश की दास्तां