हांगकांग में दर्जनों पत्रकारों को किया गया प्रताड़ित, एसोसिएशन ने लगाया आरोप; कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे
Hong Kong हांगकांग जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एचकेजेए) ने हांगकांग सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले तीन महीनों में दर्जनों पत्रकारों और उनके परिवारों को ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से परेशान किया गया और धमकी दी गई। एसोसिएशन ने कहा कि धमकियां और झूठी और मानहानि वाली सामग्री साझा करना प्रेस की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाता है। हांगकांग सरकार ने इसे लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
रॉयटर्स, हांगकांग। पिछले तीन महीनों में हांगकांग के दर्जनों पत्रकारों और उनके परिवारों को ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से परेशान करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। हांगकांग जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एचकेजेए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है।
एचकेजेए की चेयरपर्सन सेलिना चेंग ने कहा कि धमकियां और झूठी और मानहानि वाली सामग्री साझा करना प्रेस की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाता है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह हांगकांग में पत्रकारों के खिलाफ सबसे बड़े पैमाने पर उत्पीड़न है, जिसे हम अब तक जानते हैं। हम इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करते हैं।