Move to Jagran APP

केन्या की राजधानी में गैस लीकेज के बाद भीषण विस्फोट, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत; 165 घायल

Nairobi gas leakage नैरोबी में गैस लीकेज के कारण लगी आग से बड़ा हादसा हुआ है। आग लगने के बाद हुए विस्फोट से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 165 लोग घायल बताए जा रहे हैं। नैरोबी स्थित एक गैस रीफिलिंग कंपनी की इमारत में आग आधी रात को लगी थी। सरकार के प्रवक्ता इसहाक मावौरा ने कहा कि यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
Nairobi gas leakage केन्या में लगी आग। (फाइल फोटो)
रायटर्स, नैरोबी। Nairobi gas leakage केन्या की राजधानी नैरोबी में गैस लीकेज के कारण लगी आग से बड़ा हादसा हुआ है। आग लगने के बाद हुए विस्फोट से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 165 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

नैरोबी स्थित एक गैस रीफिलिंग कंपनी की इमारत में आग आधी रात को लगी थी। सरकार के प्रवक्ता इसहाक मावौरा ने कहा कि यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

खबर अपडेट की जा रही है....