बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को मिली चार महीने की जमानत
खालिदा को आठ फरवरी को भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद में देश में अराजकता पैदा हो गई थी।
ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को चार महीने की जमानत मिल गई है। बांग्लादेशी मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है। दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकीं 72 वर्षीय खालिदा को आठ फरवरी को भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद में देश में अराजकता पैदा हो गई थी।
भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने खालिदा और उनके बेटे तारिक रहमान समेत कुछ अन्य के खिलाफ 'जिया ऑरफनेज ट्रस्ट' के लिए 2.1 करोड़ टका के विदेशी चंदे के गबन के आरोप में मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट में बताया गया कि दशकों से प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रतिस्पर्धी रहीं खालिदा के खिलाफ 34 मामले लंबित हैं। इनमें भ्रष्टाचार का यह मामला भी शामिल है।
इस मामले में खालिदा को दोषी करार दिए जाने के बाद पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई। वहीं उनके बेटे समेत पांच अन्य को 10-10 साल की कैद मिली। उन्हें इस मामले में ढाका कोर्ट के पांचवें विशेष न्यायाधीश मोहम्मद अक्तारुज्जमान के समक्ष पेश किया गया था, जहां सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया। इसके बाद सजा का एलान किया गया। खालिदा अब बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।