रूसी कब्जे वाले यूक्रेन के चुनावों को कीव ने बताया अवैध, पुतिन ने कहा- 'एकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम'
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के रूस के कब्जे वाले हिस्सों में इस महीने हुए चुनाव उनके रूस में पूर्ण एकीकरण की दिशा में एक कदम है। रूस के नियंत्रण में दोनेत्स्क लुहांक खेरसान और जैपसोरिजिया में चुनाव को कीव द्वारा अवैध घोषित किया गया था। रूस ने कहा था कि वह चार क्षेत्रों पर कब्जा कर रहा है।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 29 Sep 2023 06:38 AM (IST)
कीव, रायटर। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के रूस के कब्जे वाले हिस्सों में इस महीने हुए चुनाव उनके रूस में पूर्ण एकीकरण की दिशा में एक कदम है। रूस के नियंत्रण में दोनेत्स्क, लुहांक, खेरसान और जैपसोरिजिया में चुनाव को कीव द्वारा अवैध घोषित किया गया था। रूस ने कहा था कि वह चार क्षेत्रों पर कब्जा कर रहा है। पुतिन ने नए चुने गए गवर्नर की बैठक में हाल के चुनावों का जिक्र करते हुए उन्हें निष्पक्ष बताया।
वहीं, गुरुवार को चेचन नेता रमजान कादिरोव ने पुतिन के साथ बातचीत में यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में अपने क्षेत्र के योगदान पर चर्चा की। चेचन्या को चलाने के लिए कादिरोव को पुतिन से छूट प्राप्त है, लेकिन उन्होंने इस सप्ताह चेचन हिरासत में एक रूसी कैदी की पिटाई के लिए अपने 15 वर्षीय बेटे की प्रशंसा कर क्रेमलिन समर्थक कट्टरपंथियों को नाराज कर दिया है। उन्होंने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि पुतिन ने उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की।
रूस ने यूक्रेन पर 44 ड्रोन से बोला हमला
रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के तीन क्षेत्रों पर ड्रोन से हमला बोला। हमले में 44 ड्रोन शामिल थे। इस महीने सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है। हालांकि अबतक क्षति की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। यूक्रेनी अधिकारी का दावा है कि इनमें से 34 ड्रोन को मार गिराया गया। वहीं, रूसी गोलाबारी में दक्षिणी यूक्रेन में ताप और बिजली स्टेशन को क्षति पहुंची है।पहले जानकारी सामने आई थी कि एक थर्मल पावर स्टेशन क्षतिग्रस्त हुआ है। ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में सभी थर्मल पावर प्लांट चालू हैं। हमले में क्षतिग्रस्त स्टेशन परिचालन में नहीं था। इस बीच, यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने गुरुवार को कीव में ब्रिटेन के रक्षामंत्री ग्रांट शाप्स से मुलाकात की।
यूक्रेनी सेना अपनी पकड़ मजबूत कर रही
नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग अपनी अघोषित यात्रा पर कीव पहुंचे। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना जमीनी पकड़ मजबूत कर रही है। वह नाटो सहयोगियों पर यूक्रेन को अधिक सहायता प्रदान करने और वायु रक्षा प्रणालियों की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए लगातार बना रहे हैं।उन्होंने कहा कि नाटो के पास यूक्रेन के लिए 2.4 अरब यूरो के गोला-बारूद का अनुबंध है, जिसमें 155 मिमी हावित्जर गोले, एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल व टैंक गोला-बारूद शामिल हैं। ऐसे अनुबंध नाटो सदस्यों को खत्म हो गए भंडार को पूरा करने की अनुमति देंगे।