Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

North Korea: उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने सैन्य उपग्रह सुविधा का किया निरीक्षण, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

North Korea रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किम जोंग उन ने गैर-स्थायी उपग्रह-प्रक्षेपण तैयारी समिति द्वारा कार्य योजना के अगले चरणों को मंजूरी दे दी है। उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज मीडिया एजेंसी कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (KCNA) ने यह जानकारी दी है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 17 May 2023 07:47 AM (IST)
Hero Image
उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने सैन्य उपग्रह सुविधा का किया निरीक्षण (फाइल फोटो)

सियोल,एजेंसी। उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने मंगलवार को एक सैन्य उपग्रह सुविधा का निरीक्षण किया। उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज मीडिया एजेंसी कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (KCNA) ने यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किम ने गैर-स्थायी उपग्रह-प्रक्षेपण तैयारी समिति द्वारा कार्य योजना के अगले चरणों को मंजूरी दे दी है।

इस साल की शुरुआत में, केसीएनए ने बताया कि प्योंगयांग ने अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह बनाने का काम पूरा कर लिया है और उपग्रह को लॉन्च करने की अंतिम तैयारी चल रही है।