North Korea Train: दादा-पिता की तरह ट्रेन से सफर करते हैं किम जोंग, जानें आज भी क्यों निभा रहे हैं ये परंपरा
उत्तर कोरिया की हरी ट्रेन की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है। तानाशाह नेता किम जोंग (Kim JongTrain) इसी हरी ट्रेन से रूस पहुंचे थे। रूस में वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर एक बैठक भी करेंगे। बता दें कि किम के दादा किम इल सुंग और पिता किम जोंग इल अक्सर इसी ट्रेन से यात्रा करते थे क्योंकि वह विमान से यात्रा करने से डरते थे।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 13 Sep 2023 12:58 PM (IST)
न्यूयॉर्क, एजेंसी। Kim Jong Un's train History: उत्तर कोरिया की हरी ट्रेन की तस्वीर इस समय हर जगह छाई हुई है। अमेरिका से लेकर भारत तक इस ट्रेन की चर्चा हो रही है।
10 सितंबर की दोपहर को तानाशाह नेता किम ने इस हरी ट्रेन से रूस की यात्रा की थी। 12 सितंबर को वह रूस पहुंचे थे और अब किम यहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक सीक्रेट मीटिंग करेंगे।
सदियों पूरानी परंपरा को निभा रहे किम
समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, किम की इस स्पेशल ट्रेन को खासकर पिता और बेटे के लिए डिजाइन किया गया था। इस स्पेशल ट्रेन से किम के दादा किम इल सुंग और पिता किम जोंग इल ने भी रूस की यात्रा की थी और अब इस सदियों पूरानी परंपरा को बेटा और पोता किम जोंग पूरी तरह से निभाते हुए नजर आ रहे है।जब उत्तर कोरिया के वंशवादी तानाशाहों की बात आती है, तो ट्रेन यात्रा की परंपरा पीढ़ियों तक फैली हुई है। इसका प्रमाण कुमसुसन पैलेस में देखने को मिल जाता है, जहां किम जोंग उन के पिता और दादा की ट्रेन कारों के पुनर्निर्माण और प्रदर्शित अवशेष शामिल हैं। उत्तर कोरियाई के तानाशाह नेता अत्याधिक सुरक्षित ट्रेनों से घरेलू और कभी-कभी विदेश की यात्रा करते थे।
Image: AP