Nepal Politics: तीसरी बार नेपाल के पीएम बनेंगे केपी ओली, सीपीएन-यूएमएल और नेपाली कांग्रेस ने तय किए मंत्रियों के नाम
तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे केपी शर्मा ओली ने शनिवार को अपने गठबंधन सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ मंत्रियों के नाम तय किए । राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सोमवार सुबह नए प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। नई सरकार में कुल 21 मंत्री होंगे जिनमें से नौ नेपाली कांग्रेस के होंगे और सीपीएन-यूएमएल को आठ मंत्रालयों के अलावा प्रधानमंत्री पद मिलेगा।
पीटीआई, काठमांडू। तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे केपी शर्मा ओली ने शनिवार को अपने गठबंधन सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ मंत्रियों के नाम तय किए । राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सोमवार सुबह नए प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति रविवार दोपहर तक 72 वर्षीय ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त कर देंगे।
नई सरकार में कुल 21 मंत्री होंगे जिनमें से नौ नेपाली कांग्रेस के होंगे और सीपीएन-यूएमएल को आठ मंत्रालयों के अलावा प्रधानमंत्री पद मिलेगा। गृह, वित्त एवं ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभाग नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल के बीच बांटे जाएंगे।
नेपाली कांग्रेस को मिल सकता है गृह मंत्रालय
नेपाली कांग्रेस को गृह मंत्रालय मिल सकता है, जबकि वित्त सीपीएन-यूएमएल के पास रहेगा। पुष्प कमल दहल प्रचंड के संसद में शुक्रवार को विश्वास मत प्राप्त करने में विफल रहने के बाद नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष ओली का फिर से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।इससे पहले ओली अक्टूबर 2015 और फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री बने थे।नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से अगली सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए ओली ने शुक्रवार रात 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंपा।