Move to Jagran APP

शराब कंपनी महात्मा गांधी की फोटो का कर रही थी इस्तेमाल, अब मांगी माफी

शराब बनाने वाली कंपनी ने भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस अपराध के लिए माफी मांगी।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:15 PM (IST)
Hero Image
शराब कंपनी महात्मा गांधी की फोटो का कर रही थी इस्तेमाल, अब मांगी माफी
तेल अवीव, एएनआइ। इजरायल की शराब बनाने वाली कंपनी ने बोतलों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर का प्रयोग करने पर माफी मांग ली है। इजरायल में भारतीय दूतावास के काउंसलर मुअनपुई साइवी ने बताया कि कंपनी ने इस तरह की बोतलों का उत्पादन भी पूरी तरह बंद कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया था।

साइवी ने बताया, 'शराब बनाने वाली कंपनी ने भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इस अपराध के लिए माफी मांगी है और सूचित किया है कि उनका इरादा उन्हें सम्मान प्रदान करने का था।'

यह मामला तब प्रकाश में आया जब 29 जून को महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन इबी जे जोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को पत्र लिखकर यह जानकारी दी कि माका शराब कंपनी बोतलों पर महात्मा गांधी के चित्र का उपयोग कर रही है। उन्होंने दोनों नेताओं से इसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया था।