विमान दुर्घटना में मलावी के उपराष्ट्रपति की मौत, उत्तर पहाड़ी क्षेत्र में मिला मलबा
मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन पर संबोधन में मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहे सैन्य विमान का मलबा देश के उत्तर में पहाड़ी क्षेत्र में मिला। इसके पहले विमान सोमवार से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी।
एपी, ब्लांटायर। मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन पर संबोधन में मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहे सैन्य विमान का मलबा देश के उत्तर में पहाड़ी क्षेत्र में मिला।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा। जानकारी के अनुसार विमान ने राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार स्थानीय समय अनुसार सुबह 09:17 बजे उड़ान भरी थी। विमान को लगभग 45 मिनट बाद 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था।