Malaysia: मलेशिया के कोटा किनाबालु पहुंचे INS शक्ति और INS दिल्ली, भारतीय दूतावास ने किया जोरदार स्वागत
भारतीय नौसेना की परिचालन तैनाती के तहत भारतीय नौसेना के दो जहाज (आईएनएस) दिल्ली और शक्ति रविवार को मलेशिया के कोटा किनाबालु पहुंच गए। यहां रायल मलेशियन नौसेना और मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त ने दोनों जहाजों का जोरदार स्वागत किया। आईएनएस दिल्ली पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं निर्मित प्रोजेक्ट-15 वर्ग का निर्देशित मिसाइल विध्वंशक है और आईएनएस शक्ति बेड़े का सहायक जहाज है।
एएनआई, कुआलालांपुर (मलेशिया)। भारतीय नौसेना की परिचालन तैनाती के तहत भारतीय नौसेना के दो जहाज (आईएनएस) दिल्ली और शक्ति रविवार को मलेशिया के कोटा किनाबालु पहुंच गए। यहां रायल मलेशियन नौसेना और मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त ने दोनों जहाजों का जोरदार स्वागत किया। आईएनएस दिल्ली पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन एवं निर्मित प्रोजेक्ट-15 वर्ग का निर्देशित मिसाइल विध्वंशक है और आईएनएस शक्ति बेड़े का सहायक जहाज है।
भारतीय नौसेना ने बताया कि आईएनएस पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल राजेश धनखड़ के नेतृत्व आईएनएस दिल्ली और शक्ति कोटा किनाबालु पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों की नौसेनाएं आपसी समझ पैदा करने और मौजूदा आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत और मलेशिया के नौसैनिक विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान समेत व्यापक पेशेवर बातचीत, योग, खेल गतिविधियों और एक-दूसरे के जहाजों की यात्रा करेंगे।
बंदरगाह यात्रा पूर्ण होने के बाद भारतीय नौसैनिक जहाज रायल मलेशियन नौसेना के जहाजों के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास-पासेक्स में प्रतिभाग करेंगे। यह यात्रा कई कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से दो समुद्री पड़ोसियों के बीच दीर्घकालिक मित्रता एवं सहयोग को मजबूत करेगी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारतीय नौसेना के जहाजों की तैनाती भारत सरकार की 'एक्ट ईस्ट' एवं सागर नीतियों के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।Building bridges of #maritime partnership.#IndianNavy ships #INSDelhi & #INSShakti arrived at Kota Kinabalu, #Malaysia. The ships were accorded a warm welcome by the #RoyalMalaysianNavy & @HCIMalaysia.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 12, 2024
The visit is part of Op Deployment of the @IN_EasternFleet.@tldm_rasmi pic.twitter.com/0uJxEw3ean