भारत आने से पहले मोहम्मद मुइज्जू ने खेला डबल गेम, चीन के साथ मालदीव करने जा रहा टेंशन बढ़ाने वाला काम
Maldives News मालदीव और चीन के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने पर बातचीत चल रही है। मालदीव के रक्षा मंत्री इसी संबंध में चीन की यात्रा में पहुंचे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा से पहले रक्षा मंत्री की चीन यात्रा को अहम माना जा रहा है। मोहम्मद मुइज्जू को पहले से ही चीन समर्थक माना जाता है।
एजेंसी, माले। भारत आने से पहले मालदीव ने चीन के साथ मिलकर डबल गेम खेलना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जल्द भारत की यात्रा पर आएंगे। हालांकि अभी तारीख का एलान नहीं हुआ है। मगर इससे पहले मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून चीन पहुंचे। यहां उन्होंने 11वें बीजिंग जियांगशान फोरम में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: कौन है 31 साल की ये सुंदरी, जिसके साथ ट्रंप के अफेयर की चर्चा; चुनाव के बीच पत्नी मेलानिया ने क्यों बनाई दूरी?
इन मुद्दे पर हुई चीन से चर्चा
मालदीव और चीन ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। मालदीव के रक्षा मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून से मुलाकात भी की। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक के दौरान चीन में मालदीव के राजदूत डॉ. फजील नजीब भी मौजूद रहे।