Move to Jagran APP

Maldives: भारत दौरे पर आ रहे हैं मालदीप के विदेश मंत्री, दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर होगी चर्चा

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर बुधवार को अपनी पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा पर भारत के लिए रवाना हुए। मंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने और दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान जमीर दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 09 May 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
आज भारत दौरे पर आ रहे हैं मालदीप के विदेश मंत्री
पीटीआई, माले। मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर बुधवार को अपनी पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा पर भारत के लिए रवाना हुए। मंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि वह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने और दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान जमीर दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। पदभार संभालने के बाद विदेश मंत्री जमीर की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा द्वीप राष्ट्र में तीन विमानन प्लेटफार्मों का संचालन करने वाले लगभग 90 भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी पर जोर देने के बाद द्विपक्षीय संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे।

51 भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव छोड़ चुके हैं

भारत पहले ही अपने अधिकांश सैन्यकर्मियों को वापस बुला चुका है। मुइज्जू ने सभी भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए 10 मई की सीमा तय की थी। सोमवार को मुइज्जू के प्रवक्ता ने घोषणा की कि 51 भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव छोड़ चुके हैं और पुष्टि की है कि बाकी 10 मई तक मालदीव छोड़ देंगे।