मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने स्वीकार किया पीएम मोदी के शपथ ग्रहण का न्योता, कही ये बात
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी और इस ऐतिहासिक अवसर पर उनकी पहली भारत यात्रा यह दर्शाएगी कि द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। मुइज़्ज़ू की यह टिप्पणी मोदी के दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद आई है।
पीटीआई, माले। PM Modi Oath ceremony: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने शनिवार को कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात होगी और इस ऐतिहासिक अवसर पर उनकी पहली भारत यात्रा यह दर्शाएगी कि द्विपक्षीय संबंध 'सकारात्मक दिशा' की ओर बढ़ रहे हैं।
मुइज्जू की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के नई दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद आई है। बता दें कि मोदी को रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कह दी दिल छू देने वाली बात
राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, उनके कार्यालय ने एक बयान में यह बात कही है। चीन समर्थक राष्ट्रपति की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी।मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के दौरान राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र सौंपा। बयान में कहा गया कि इस भेंट के दौरान उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री इस महत्वपूर्ण समारोह में राष्ट्रपति के शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त
राष्ट्रपति ने निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर उन्हें सम्मानित महसूस होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे भारत के साथ घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मालदीव-भारत संबंध सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जैसा कि इस यात्रा से पता चलेगा।शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स सहित अन्य पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं के उपस्थित रहने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें: मोदी 3.0: क्या पिघलेगी रिश्तों की बर्फ? चीन के बधाई संदेश पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया ये बयान
यह भी पढ़ें: Pakistan: बलूचिस्तान के शहर चमन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प, 20 लोग घायल और 45 गिरफ्तार