Move to Jagran APP

Mayor Anne Hidalgo: पेरिस की मेयर ने इंटरनेट मीडिया एक्स को बताया वैश्विक सीवर, कहा- यह मंच लोकतंत्र और रचनात्मक बहस के लिए जहर

Mayor Anne Hidalgo पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो के अनुसार एलन मस्क का एक्स प्लेटफॉर्म ( जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था ) गलत सूचना और नफरत फैलाता है और लोकतंत्र और रचनात्मक बहस के लिए जहर के समान है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया एक्स एक वैश्विक सीवर है। उन्होंने लिखा कि मैं इस गलत मंच का समर्थन करने से इन्कार करती हूं।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 27 Nov 2023 10:46 PM (IST)
Hero Image
पेरिस मेयर ऐनी हिडाल्गो ने एक्स छोड़ने का लिया फैसला (फोटो- @Anne_Hidalgo)
एपी, पेरिस। पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने इटरनेट मीडिया एक्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए इससे अलग होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि एलन मास्क का एक्स गलत सूचना और नफरत फैलाने का मंच बन गया है। यह एक वैश्विक सीवर है, जो लोकतंत्र और रचनात्मक बहस के लिए जहर है।

मेयर ऐनी हिडाल्गो ने "मैं ट्विटर क्यों छोड़ रही हूं" शीर्षक से एक लंबी पोस्ट में कहा कि हजारों गुमनाम अकाउंट और इसके ट्रोल फार्मों के साथ ट्विटर लोकतांत्रिक जीवन के बिल्कुल विपरीत है।

उन्होंने लिखा कि मैं इस गलत मंच का समर्थन करने से इन्कार करती हूं। इस संबंध में एपी द्वारा एक्स को मेल किया गया, लेकिन वहां से स्वचालित उत्तर मिला, अभी व्यस्त हूं, कृपया दोबारा जांच करें। हिडाल्गो के कार्यालय ने कहा कि सोमवार को फ्रेंच और अंग्रेजी में किए गए पोस्ट उनका आखिरी पोस्ट है।

वह सप्ताह के अंत में अपना खाता बंद कर देंगी। इस समय एक्स पर ऐनी हिडाल्गो के करीब 15 लाख फालोवर्स हैं। उनके कार्यालय ने कहा कि पेरिस सिटी हाल का एक्स पर अपना अलग अकाउंट है। हिडाल्गो के एक्स छोड़ने का प्रमुख कारण न्यू कैलेडोनिया और ताहिती की यात्रा है। इंटरनेट मीडिया पर उनकी इस यात्रा पर राजनीतिक विरोधियों ने जमकर आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें- Isreal-Hamas War: चल रहे युद्ध के बीच इजरायल ने की एलन मस्क की मेजबानी, गाजा को स्टारलिंक की सेवा देने पर रखी पैनी नजर

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बने क्रिस्टोफर लक्सन; दो छोटी पार्टियों के साथ किया समझौता