Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से फिर कांपा मेक्सिको, 6.3 रही तीव्रता; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार मध्य मेक्सिको में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मध्य मेक्सिको के तट पर आज सुबह लगभग 200 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 19 Jun 2023 03:16 AM (IST)
मेक्सिको सिटी, एजेंसी। मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, मध्य मेक्सिको में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
An earthquake with a magnitude of 6.3 on the Richter Scale hit Off Coast of Central Mexico at around 02:00 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/gk2jTuQzQI
— ANI (@ANI) June 18, 2023
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, मध्य मेक्सिको के तट पर आज सुबह लगभग 2:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
मई में दो बार लगे भूकंप के तेज झटके
बता दें कि बीते महीने में भी मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 25 मई को पनामा-कोलंबिया सीमा के कैरेबियन सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही थी। हालांकि, भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ था।6.4 की तीव्रता का आया था भूकंप
इसके अलावा 18 मई को भी मेक्सिको में भूकंप आया था। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से 2 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।