Artemis Moon Mission Launch: नासा ने रचा नया कीर्तिमान, मिशन मून पर निकला आर्टेमिस-1; हुई सफल लान्चिंग
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मून मिशन आर्टेमिस-1 आज लान्च हो गया है। राकेट ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समय के अनुसार 12 बज कर17 मिनट पर उड़ान भरी। लान्चिंग का ओरिजिनल समय सुबह 11.34 बजे था।
By Versha SinghEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 12:47 PM (IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मून मिशन 'आर्टेमिस-1' आज लान्च हो गया है। राकेट ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समय के अनुसार 12 बज कर17 मिनट पर उड़ान भरी। लान्चिंग का ओरिजिनल समय सुबह 11.34 बजे था। इससे पहले 29 अगस्त और 3 सितंबर को भी लान्चिंग की कोशिशें हुई थीं, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराब होने के चलते इन्हें टालना पड़ा था।
नासा के मुताबिक, लान्च के कुछ मिनट बाद ही राकेट की अपर स्टेज ने ओरियन स्पेसक्राफ्ट को चांद की तरफ छोड़ दिया है। सोमवार को ओरियन चंद्रमा की सतह के 96.5 किलोमीटर पास से गुजरेगा। कुछ हफ्ते स्पेस में बिताने के बाद यह 11 दिसंबर को प्रशांत महासागर में आ गिरेगा।
बता दें कि ये कदम अमेरिका के 50 साल पहले अपोलो कार्यक्रम के बाद पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यदि तीन-सप्ताह की मेक-या-ब्रेक शेकडाउन उड़ान के दौरान सब कुछ ठीक रहा, तो राकेट एक खाली चालक दल के कैप्सूल को चंद्रमा के चारों ओर एक विस्तृत कक्षा में ले जाएगा और फिर कैप्सूल दिसंबर में प्रशांत क्षेत्र में एक स्पलैशडाउन के साथ पृथ्वी पर वापस आ जाएगा।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा अपने मून मिशन 'आर्टेमिस-1' को लगभग डेढ़ महीने के बाद एक बार फिर से लांच कर दिया है। बता दें कि ये लान्चिंग आज यानि 16 नवंबर को सुबह 11.34 से दोपहर 1.34 के बीच फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से हुई। यह नासा की तीसरी कोशिश थी। इससे पहले 29 अगस्त और 3 सितंबर को भी राकेट लान्च करने का प्रयास किया गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे टाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें- Artemis Moon Mission Launch: आर्टेमिस मून मिशन लान्च के लिए नासा के पास हैं दो नई तारीखें, लेकिन अभी भी हैं कई बाधाएं
रविवार को प्रेस ब्रीफिंग में आर्टेमिस मिशन मैनेजर माइक सैराफिन ने कहा, हाल ही में फ्लोरिडा में आए निकोल तूफान ने स्पेसक्राफ्ट के एक पार्ट को ढीला कर दिया है। इसकी वजह से लिफ्ट आफ के वक्त दिक्कत हो सकती है। इसलिए हमारी टीम इस समस्या को रिव्यू कर रही है। यदि किसी कारण 16 नवंबर को राकेट लान्च नहीं होता है, तो नई तारीख 19 या 25 नवंबर हो सकती है।