Nepal Earthquake 2015: नेपाल में आया था भीषण भूकंप, करीब नौ हजार लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत
पश्चिमी नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक घंटे के अंदर आए तीन भूकंप के झटकों ने एक बार फिर से साल 2015 की उस घटना को ताजा कर दिया। 25 अप्रैल 2015 को नेपाली समय के मुताबिक 1156 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 8964 लोगों की मौत हो गई थीजबकि 21952 लोग घायल हुए थे।
By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 08:46 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक घंटे के अंदर आए तीन भूकंप के झटकों ने एक बार फिर से साल 2015 की उस घटना को ताजा कर दिया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई थी और इतनी ही संख्या में लोग घायल हुए थे। इस भूकंप को गोरखा भूकंप के नाम से भी जाना जाता है।
2015 भूकंप में मरे थे करीब नौ हजार लोग
25 अप्रैल 2015 को नेपाली समय के मुताबिक, 11:56 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8,964 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21,952 लोग घायल हुए थे। नेपाल में आया यह भूकंप साल 2015 का सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा साबित हुआ था। इस दौरान 800,000 से अधिक घरों और स्कूल भवनों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा था।
पड़ोसी देशों पर भी पड़ा था असर
साल 1934 के बाद पहली बार नेपाल में आए इस शक्तिशाली भूकंप के कारण कई महत्त्वपूर्ण प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर व अन्य इमारतें भी नष्ट हो गईं। भूकंप का झटका इतना शक्तिशाली था कि इसका असर पड़ोसी देश चीन, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए थे। वहीं, इस भूकंप के कारण चीन, भारत और बांग्लादेश में भी लगभग 250 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ेंः Earthquake In Nepal: नेपाल में लगातार तीन बार कांपी धरती, 11 लोग घायल; कई इमारतों को पहुंचा नुकसान