Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नेपाल में बाढ़ ने मचाया कहर, लगातार हो रही बारिश से कई शहर जलमग्न; 39 लोगों की मौत

Nepal Flood नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से कई शहरों में हाहाकार मचा है। बाढ़ से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्से बारिश से जलमग्न हैं। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से कुल 11 लोग लापता भी हो गए हैं और काठमांडू में 226 घर जलमग्न हो गए हैं।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 28 Sep 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
Nepal Flood नेपाल में भारी बारिश से तबाही।

पीटीआई, काठमांडू। Nepal Flood नेपाल में लगातार हो रही बारिश से कई शहरों में हाहाकार मचा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में बाढ़ से कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से ही नेपाल के कई हिस्से बारिश से जलमग्न हैं।

अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी

तेज बारिश के चलते आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। माई रिपब्लिका डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू में नौ, ललितपुर में 16, भक्तपुर में पांच, कवरेपालनचौक में तीन, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

226 घर जलमग्न, 11 लोग लापता

बाढ़ से कुल 11 लोग लापता भी हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 घर जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस की ओर से करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है।