Nepal: नेपाली संसद के पूर्व स्पीकर सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार, पूर्व उपराष्ट्रपति के बेटे को भी पुलिस ने बनाया आरोपी
नेपाल की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर और सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण बहादुर महरा को सोना तस्करी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन्हें काठमांडू लाया गया है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अगुआई वाली नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी-सेंटर) के उपाध्यक्ष 65 वर्षीय महरा को कपिलवस्तु जिले के पकड़ी से गिरफ्तार किया गया।
पीटीआई, काठमांडू। नेपाल की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर और सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण बहादुर महरा को सोना तस्करी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन्हें काठमांडू लाया गया है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अगुआई वाली नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी-सेंटर) के उपाध्यक्ष 65 वर्षीय महरा को कपिलवस्तु जिले के पकड़ी से गिरफ्तार किया गया।
नेपाल पुलिस ने इसी मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के बेटे दिपेश पुन को 15 मार्च को गिरफ्तार किया। दिपेश भी सत्ताधारी सीपीएन (माओवादी सेंटर) के छात्र संगठन का महासचिव है। जबकि महरा के बेटे राहुल को पिछले वर्ष 30 अगस्त को सोना तस्करी में गिरफ्तार किया गया था। काठमांडू पोस्ट समाचारपत्र के अनुसार, उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री रबी लामिछाने ने रविवार को सोना तस्करी पर जांच आयोग की रिपोर्ट लागू करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: Taiwan: ताइवान की सरहद में घुसे 9 चीनी विमान और 5 नौसैनिक जहाज, आखिर क्या है ड्रैगन की मंशा?
रिपोर्ट में महरा को मामले में संलिप्त माना गया है। महरा और राहुल चीन के सोना तस्करों के संपर्क में थे। हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की अगुआई वाले आयोग ने गुरुवार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में जांच एजेंसी सीआईबी पर जानबूझकर महरा और नेपाल पुलिस के पूर्व प्रमुख एवं नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के नेता सरबेंद्र खनल की सोना तस्करी मामले में भूमिका की जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। आयोग ने 2023 में मोटरसाइकिल में छिपाए गए 60 किलो सोना और दिसंबर 2022 में ई-सिगरेट में छिपाकर नौ किलो सोना की तस्करी की जांच में पुलिस की लापरवाही का अध्ययन किया।
यह भी पढ़ें: मालदीव संसदीय चुनाव के लिए भारत में भी होगी वोटिंग, 21 अप्रैल को केरल के तिरुअनंतपुरम में भी डाले जाएंगे वोट